Apr 19, 2024
अवनि बागरोलाभारत की सबसे बोल्ड और स्टाइलिश महारानी के रूप में कूच बिहार की इंदिरा देवी का नाम बेहद मशहूर है।
Credit: X
कम उम्र में विधवा हुईं इंदिरा देवी बेहद खूबसूरत पेस्टल शेड की साड़ियां तो हीरों से जड़ी चप्पलें और गहने पहनतीं थीं।
Credit: X
महारानी इंदिरा देवी ने ही भारत में एक खास तरह की साड़ी का फैशन शुरू किया था। जो खास विदेश से उनके लिए ऑर्डर पर बनकर आती थी।
Credit: X
इंदिरा देवी खास पेस्टल शेड की शिफॉन साड़ियों को स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप करतीं थीं।
Credit: X
इंदिरा देवी की ये साड़ियां खासतौर से लाखों खर्च कर फ्रांस में कस्टमाइज करवा कर बनाई जाती थीं।
Credit: X
महारानी इंदिरा देवी की इन साड़ियों को खास रॉयल टच देकर बनाया जाता था। जिनके साथ महारानी का पूरा लुक गजब ढाता था।
Credit: X
महारानी इंदिरा देवी की ये शिफॉन साड़ियां गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट होती है। हल्की और कमफर्टेबल लुक वाली ये साड़ियां अपने आप में ही बेहद हसीन हैं।
Credit: X
महारानी इंदिरा देवी का हेयरस्टाइल भी गजब फैशनेबल था, सिंपल बन के साथ आगे की फ्लिक्स और वेव्स बहुत बोल्ड लुक देती थीं।
Credit: X
महारानी इंदिरा देवी साड़ियों के साथ पफी स्लीव्स तो स्क्वैयर नेक के स्टाइलिश ब्लाउज पहना करती थीं।
Credit: X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स