सिल्क-बनारसी नहीं भारत की सबसे स्टाइलिश महारानी पहनती थी ऐसी साड़ियां, लाखों होती थी कीमत

Apr 19, 2024

अवनि बागरोला

सबसे स्टाइलिश महारानी

भारत की सबसे बोल्ड और स्टाइलिश महारानी के रूप में कूच बिहार की इंदिरा देवी का नाम बेहद मशहूर है।

Credit: X

Moringa Benefits

गजब था फैशन

कम उम्र में विधवा हुईं इंदिरा देवी बेहद खूबसूरत पेस्टल शेड की साड़ियां तो हीरों से जड़ी चप्पलें और गहने पहनतीं थीं।

Credit: X

Swami Vivekananda Quotes

साड़ियों का फैशन

महारानी इंदिरा देवी ने ही भारत में एक खास तरह की साड़ी का फैशन शुरू किया था। जो खास विदेश से उनके लिए ऑर्डर पर बनकर आती थी।

Credit: X

IRCTC Bhutan Package

खास होती थीं साड़ियां

इंदिरा देवी खास पेस्टल शेड की शिफॉन साड़ियों को स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप करतीं थीं।

Credit: X

विदेश से आती थी

इंदिरा देवी की ये साड़ियां खासतौर से लाखों खर्च कर फ्रांस में कस्टमाइज करवा कर बनाई जाती थीं।

Credit: X

रॉयल टच

महारानी इंदिरा देवी की इन साड़ियों को खास रॉयल टच देकर बनाया जाता था। जिनके साथ महारानी का पूरा लुक गजब ढाता था।

Credit: X

गर्मियों के लिए बेस्ट

महारानी इंदिरा देवी की ये शिफॉन साड़ियां गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट होती है। हल्की और कमफर्टेबल लुक वाली ये साड़ियां अपने आप में ही बेहद हसीन हैं।

Credit: X

हेयरस्टाइल भी कमाल

महारानी इंदिरा देवी का हेयरस्टाइल भी गजब फैशनेबल था, सिंपल बन के साथ आगे की फ्लिक्स और वेव्स बहुत बोल्ड लुक देती थीं।

Credit: X

ब्लाउज डिजाइन

महारानी इंदिरा देवी साड़ियों के साथ पफी स्लीव्स तो स्क्वैयर नेक के स्टाइलिश ब्लाउज पहना करती थीं।

Credit: X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: P अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें