Jul 12, 2024
Avni Bagrolaसीक्वेन-बनारसी से ज्यादा इन दिनों मल्टीकलर शेड के गुजराती स्टाइल लहंगों का फैशन खूब सुर्खियों में है। ऐसे में शादी पार्टी के लिए ये लेटेस्ट लहंगा ब्लाउज डिजाइन बेस्ट है।
Credit: Instagram
श्लोका अंबानी का ये जरी वर्क हैवी मल्टीकलर लहंगा बहुत ही ज्यादा रॉयल लुक दे रहा है। लहंगे के साथ श्लोका ने दुपट्टा सीधा पल्ला साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया है।
Credit: Instagram
ट्रेडिशनल गुजराती पैटर्न का ये नीला काढियावाडी लहंगा भी कुछ कम नहीं है। मल्टीकलर मिरर, एम्ब्रॉयडरी वाला ये लहंगा तो लंबी स्लीव्स वाला ब्लाउज बेहद प्यारा है।
Credit: Instagram
मल्टीकलर पैटर्न का ही ये जरी गोटे वाला लहंगा सारा अली खान पर खूब जच रहा है।
Credit: Instagram
नवाबों की शहजादी सारा खास वर्क के लहंगे तो डोरी वर्क वाले ब्लाउज में एकदम हुस्न की परी लग रही हैं।
Credit: Instagram
जान्हवी कपूर का ये लहंगा भी खूब ट्रेंड में है। नीले दुपट्टे के साथ मल्टीकलर स्टोन वर्क का लहंगा जान्हवी के हार के साथ गजब लग रहा है।
Credit: Instagram
गुजराती स्टाइल ड्रेप के साथ जान्हवी का डोरी डीप स्कूप बैक का ब्लाउज भी कमाल का लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
जरदोजी वर्क का अनन्या का ये पर्पल साटन लहंगा भी खूब वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
बांधनी दुपट्टे के साथ अनन्या की डीप वी नेक चोली और घेरदार घाघरा कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स