बचपन की दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल बैठे अनंत अंबानी.. बड़े भैया आकाश ने भी सालों पहले किया था ये काम, पुराने Photos देख कहेंगे 'हाय नजर न लगे'

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि अनंत और राधिका का साथ सालों पुराना है, बचपन के प्यार को शादी में बदलने वाले मुकेश अंबानी के बेटे की पुरानी तस्वीरे देख आप भी बलैया लेंगे। देखें अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की जवानी की फोटोज, अनंत राधिका कैसे मिले, मुकेश अंबानी की बहू कौन है।

आज होगी अनंत राधिका की शाही शादी
01 / 05

आज होगी अनंत राधिका की शाही शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि शादी की खबरों से बहुत पहले ही दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। घर के फंक्शन्स में भी राधिका सालों से बहू बनकर ही हिस्सा ले रही हैं। कपल की यंग फोटोज देख आप भी नजर उतारेंगे।

क्यूट यंग कपल
02 / 05

क्यूट यंग कपल

लाल गाउन में राधिका तो ब्लेजर सूट में अनंत अंबानी बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रहे हैं। फोटो में राधिका के पापा विरेन भी नजर आ रहे हैं, बेशक ही रोमांटिक कपल की इन फोटोज में प्यार, दोस्ती साफ झलक रही है।

हर मुश्किल में साथ साथ
03 / 05

हर मुश्किल में साथ साथ

अनंत अंबानी की बीमारी तो जीवन के हर मुश्किल दौर में राधिका उनके साथ खड़ी रही हैं। पुरानी फोटोज देख के साफ होता है कि, दोनों एक दूसरे के साथ कितना खुश हैं और आज भी दोनों का प्यार वैसा ही है।

रोमांटिक हैं अनंत
04 / 05

रोमांटिक हैं अनंत

अनंत जिस तरह से राधिका को निहारते हैं उससे साफ है कि, वे कितने प्यार में हैं। यहां तक कि वे अपनी होने वाली पत्नी को स्कूल कॉलेज के दिनों से ही रोमांटिक लव लेटर, तो गिफ्ट्स देने के साथ ट्रिप पर ले जाया करते थे।

परिवार का हिस्सा हैं राधिका
05 / 05

परिवार का हिस्सा हैं राधिका

अनंत राधिका के रिलेशनशिप के दौर से ही कपल को पता था कि, उन्हें शादी करनी है। आकाश-श्लोका तो ईशा-आनंद की शादी में भी राधिका ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। दोनों के प्रपोजल की फोटो भी काफी क्यूट है।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited