​बेटे की शादी में इस हसीना का स्टाइल कॉपी कर बैठी नीता अंबानी.. फैंस ने किया नोटिस​

Jul 11, 2024

Avni Bagrola

अनंत राधिका की शादी

अनंत और राधिका की शादी में नीता अंबानी का एक एक लुक गजब रहा है। वाकई दूल्हे की मां ने साड़ी से लहंगे से लेकर सूट में भी हुस्न बिखेरा है।

Credit: Instagram

सूट लुक वायरल

अनंत राधिका की शादी में ही नीता जी ने खास सिल्क और जरी वर्क का रॉयल सूट फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

ज़री में जीता दिल

मिसेज अंबानी का ये सिल्वर ज़री वर्क सूट बहुत सुंदर है। गोल गले में वी कट लुक वाली इस कुर्ती का लुक काफी अलग हटके है।

Credit: Instagram

खास ड्रेपिंग स्टाइल

नीता जी ने सिंपल सी कुर्ती और पेंट्स को स्पेशल हैदराबादी खड़ा दुपट्टा स्टाइल में ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

रॉयल पेंट्स

हैवी ज़री वर्क कुर्ती को नीता जी ने मोटे बॉर्डर और मैचिंग लुक वाली स्ट्रेट पेंट्स के साथ फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

टिशू सिल्क फैब्रिक

टिशू सिल्क फैब्रिक वाला ये एलिगेंट सूट नीता जी की मैचिंग कुंदन डायमंड की ज्वेलरी के साथ गजब लग रहा था।

Credit: Instagram

ज्वेलरी ने लूटी महफिल

हैवी चांदबाली और मांग टीके ने नीता जी के लुक में चार चांद लगा दिए हैं।

Credit: Instagram

रेखा जी को किया कॉपी

हालांकि नीता जी का सिल्क खड़ा दुपट्टा पैटर्न सूट आमतौर पर रेखा जी फ्लॉन्ट करती हैं। वोग के लिए किए शूट में उन्होने लगभग सेम ही जरी गोटे वाला सूट पहना था।

Credit: Instagram

अंबानी वेडिंग में पहना

रेखा जी बिल्कुल उसी पैटर्न का सूट अंबानियों की शादी में भी पहनकर गई हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सावन में हाथों की शोभा बढ़ाती हैं हरी-हरी चूड़ियां, देखें चूड़ियों के 10 ट्रेंडिंग डिजाइन

ऐसी और स्टोरीज देखें