Jun 3, 2024
Avni Bagrolaहालिया इवेंट के लिए काजोल ने बहुत ही स्टाइलिश लुक वाली रेडी टू वियर साड़ी फ्लॉन्ट की थी।
Credit: Instagram
ब्राउन सितारा वर्क की ये साड़ी को काजोल ने ब्लाउज नहीं बल्कि फुल स्लीव्स के ब्लेजर के साथ पहना था।
Credit: Instagram
काजोल की ये रेडी टू वियर साड़ी शरारा पैंट्स के ऊपर स्टिच की गई थी। अतरंगी लुक वाली इस साड़ी में काजोल काफी अलग लग रही हैं।
Credit: Instagram
नए डिजाइन की साड़ी में काजोल का फिगर काफी बल्की लग रहा था। सोशल मीडिया यूजर्स ने काजोल के नए लुक को ट्रोल भी कर दिया।
Credit: Instagram
हालांकि शरारा पैंट्स के साथ वाला पतली प्लीट्स का पल्लू काफी अच्छा लग रहा है।
Credit: Instagram
काजोल की साड़ी पर अजरक वर्क किया हुआ था, फैशन क्वीन बनना चाह रही काजोल जैसी साड़ी आलिया ने भी पहनी थी।
Credit: Instagram
साड़ी संग काजोल ने बहुत ही ऊंचे पफ के साथ बाल खुले रखे थे।
Credit: Instagram
ब्लेजर के साथ वाली साड़ियां वैसे इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं।
Credit: Instagram
शरारा पैंट्स स्टाइल की ये अनन्या की साड़ी भी काफी प्यारी है। हालांकि काजोल की साड़ी थोड़ी अलग स्टाइल से ड्रेप की जा सकती थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स