बुढ़ापे में फैशन क्वीन बनना चाहतीं हैं काजोल, अजीबों-गरीब साड़ी पहन उड़ा डाले होश

Jun 3, 2024

Avni Bagrola

काजोल का साड़ी लुक

हालिया इवेंट के लिए काजोल ने बहुत ही स्टाइलिश लुक वाली रेडी टू वियर साड़ी फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

Saree Blouse design

ब्लेजर पर पहनी साड़ी

ब्राउन सितारा वर्क की ये साड़ी को काजोल ने ब्लाउज नहीं बल्कि फुल स्लीव्स के ब्लेजर के साथ पहना था।

Credit: Instagram

Disha Parmar Weight Loss

अतरंगी साड़ी

काजोल की ये रेडी टू वियर साड़ी शरारा पैंट्स के ऊपर स्टिच की गई थी। अतरंगी लुक वाली इस साड़ी में काजोल काफी अलग लग रही हैं।

Credit: Instagram

हुई ट्रोल

नए डिजाइन की साड़ी में काजोल का फिगर काफी बल्की लग रहा था। सोशल मीडिया यूजर्स ने काजोल के नए लुक को ट्रोल भी कर दिया।

Credit: Instagram

पल्लू स्टाइल

हालांकि शरारा पैंट्स के साथ वाला पतली प्लीट्स का पल्लू काफी अच्छा लग रहा है।

Credit: Instagram

बारीक वर्क

काजोल की साड़ी पर अजरक वर्क किया हुआ था, फैशन क्वीन बनना चाह रही काजोल जैसी साड़ी आलिया ने भी पहनी थी।

Credit: Instagram

हेयरस्टाइल थी ऐसी

साड़ी संग काजोल ने बहुत ही ऊंचे पफ के साथ बाल खुले रखे थे।

Credit: Instagram

ट्रेन्डिंग साड़ी

ब्लेजर के साथ वाली साड़ियां वैसे इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं।

Credit: Instagram

पैंट्स वाली साड़ी

शरारा पैंट्स स्टाइल की ये अनन्या की साड़ी भी काफी प्यारी है। हालांकि काजोल की साड़ी थोड़ी अलग स्टाइल से ड्रेप की जा सकती थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 400 रुपये लीटर बिकता है ये पानी, मिठाई से लेकर बिरयानी तक का बढ़ाता है स्वाद

ऐसी और स्टोरीज देखें