400 रुपये लीटर बिकता है ये पानी, मिठाई से लेकर बिरयानी तक का बढ़ाता है स्वाद

Srishti

Jun 3, 2024

​तिलस्मी पानी​

मुगलई डिशेज, हैदराबादी बिरयानी से लेकर गुलाब जामुन तक को जायकेदार और खुशबूदार बनाने के लिए एक खास तिलस्मी पानी का इस्तेमाल होता है।

Credit: canva

ये चाय करेगी दुबला

खास तरीका

इस पानी को खास तरह के फूल से तैयार किया जाता है। वहीं, इसकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है।

Credit: canva

शिव की प्रिय राशियां

​केवड़े का पानी​

हम बात कर रहे हैं केवड़े के पानी या केवड़ा जल की। ये पानी खाने की डिशेज की लिए किसी मैजिक से कम नहीं है।

Credit: canva

Places In Uttarakhand

​पैंडनस के फूल​

केवड़े के पानी को केतकी यानी पैंडनस के फूलों से तैयार किया जाता है। इस पानी को बनाने के लिए इन फूल को भाप दिया जाता है, जिससे इसका तेल निकल आता है।

Credit: canva

पानी की कीमत

बात करें केवड़े के जल के कीमत की तो ये 400 रुपये लीटर के हिसाब से भारत के बाजार में बिकती है।

Credit: canva

खीर, कोरमा

जहां तक केवड़े के पानी को इस्तेमाल करने की बात आती है तो इसे खीर में, आटा गूंथने में और कोरमा में डाला जाता है।

Credit: canva

​हैदराबादी बिरयानी ​

इतना ही नहीं, हैदराबादी बिरयानी में तो ये पानी सुंगध और स्वाद का डबल तड़का लगाता है। असल में तो इसकी खूशबू बिरयानी का भारीपन भी कम करती है।

Credit: canva

​रसगुल्ला और रबड़ी रसमलाई​

वहीं, मिठाई बनाने में भी इसकी खूब डिमांड रहती है। गुलाब जामुन, रसगुल्ला, रबड़ी रसमलाई, खीर जैसी डिशेज में इसकी खूशबू खाने का मजा दोगुना कर देती है।

Credit: canva

केवड़े का इत्र

आपको जानकर हैरानी होगी कि केवड़े के पानी से जब इत्र बनता है तो इसकी 6000 रुपये प्रति लीटर से 2 लाख प्रति लीटर हो जाती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी बहुओं के आगे-पीछे डोलती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, ऐसे ऐसे कपड़े पहन करतीं हैं बराबरी

ऐसी और स्टोरीज देखें