Jan 9, 2024
अवनि बागरोलासादगी से लेकर सुंदरता में भी आईपीएस मनोज शर्मा की पत्नी श्रद्धा किसी से कम नहीं हैं। पीली साड़ी में बेशक ही श्रद्धा जी कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram
ब्लैक एंड वाइट साड़ी को श्रद्धा जी ने प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया है, साड़ी संग उनका सिंपल लुक वाला ब्लाउज भी खूब जच रहा है।
Credit: Instagram
नीली सिल्क की साड़ी में श्रद्धा जी बहुत ही सिंपल और सुंदर लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। बेशक इन्हीं अदाओं को देख मनोज जी फिदा हुए होंगे।
Credit: Instagram
साड़ी-सूट के साथ साथ पिंक टर्टल नेक भी श्रद्धा जी पर खूब खिल रहा है।
Credit: Instagram
पर्पल रंग की ये छापा पैटर्न की साड़ी को श्रद्धा ने कंट्रास्ट के ब्लाउज संग स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
गुलाबी और सफेद का कॉम्बिनेशन श्रद्धा जी पर खूब सूट कर रहा है। चैक्स पैटर्न की साड़ी को आप हैवी वर्क ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
विंटर जैकेट लुक भी कपल जमकर फ्लॉन्ट कर रहा है।
Credit: Instagram
श्रद्धा जी का ये लुक भी बहुत स्टाइलिश लग रहा है।
Credit: Instagram
आप भी ऐसे वाइट टॉप को जमकर सिंपल अंदाज में स्टाइल कर सकती हैं। प्लाजो या लॉन्ग स्कर्ट पर भी ये अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स