Jul 7, 2023
अवनि बागरोलारिया डाबी की ये हरी कुर्ती और लाल रंग का गरारा सेट सावन के लिए एकदम परफेक्ट ड्रेस है। सिंपल और सुंदर लुक के लिए गर्ल्स इसे हैवी इयररिंग्स पर पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
लैवेन्डर रंग की प्यारी कुर्ती के साथ रिया ने क्लासिक पैन्ट्स पहनी हैं। आप भी बारिश के हसीन मौसम में ऐसा एलिगेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
प्लाजो के साथ रिया ने सुंदर सी कॉटन की कुर्ती पहनी है। आप इस कुर्ती को पिंक लेगिंग के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
पीच पिंक रंग की ये कट स्लीव्स कुर्ती बहुत ही सिंपल है लेकिन काफी एलिगेंट लुक दे रही है। ऑफिस वाली गर्ल्स इसे दुपट्टे के साथ पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
टीना डाबी की बहन का ये हैवी वर्क का नीला और गोल्डन लहंगा बहुत ही बवाल लग रहा है। शादियों में पहनने के लिए ये ड्रेस बेस्ट है।
Credit: Instagram
छापा पैटर्न साड़ी को रिया ने प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया है। आप इस साड़ी को लाल के बजाय गोल्डन सीक्वेंस के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
बहुत ही रेट्रो स्टाइल वाली ये सिल्क की साड़ी को रिया ने ब्लाउज टॉप के साथ पहना है, हालांकि आप इसे ब्लैक शिमर के ब्लाउज के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पर पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
पिस्ता ग्रीन और पिंक शेड की ये फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगी, आप इसे वेलवेट के गुलाबी ब्लाउज संग पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
बनारसी पैटर्न की ये रामा ग्रीन साड़ी को रिया ने ओपन पल्ला स्टाइल में पहना है। सावन में गर्ल्स इसे हैवी वर्क के ब्लाउज पर ड्रेप कर सकती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स