दूसरी शादी में IAS रिया डाबी ने पहने थे ऐसे कपड़े, लहंगे-साड़ी में लगीं बहन टीना की कॉपी

Mar 22, 2024

अवनि बागरोला

डाबी सिस्टर्स

IAS वाली जिम्मेदारियां बखूबी निभाने के साथ साथ खूबसूरती और साज श्रृंगार के मामले में भी रिया और टीना डाबी बहने किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

Best Holi Places

दुल्हन बन लगीं कमाल

हाल ही में IAS रिया डाबी ने IPS मनीष कुमार से दूसरी बार शादी की है। और शादी के लहंगे में बेशक ही रिया बेहद सुंदर लग रही थीं।

Credit: Instagram

Sidharth Shukla Diet Plan

लाल लहंगे था प्यारा

शादी के लिए रिया ने खास लाल घेरदार लहंगा और नेट का दुपट्टा आदि पहन देसी ब्राइडल लुक में हुस्न बिखेरा था।

Credit: Instagram

IRCTC Kashmir Package

बहन का लुक

शादी में टीना ने भी लाल रंग का लहंगा ही पहना था।

Credit: Instagram

ड्रेपिंग स्टाइल

टीना ने लहंगे को मॉडर्न अंदाज में फ्रंट साइड दुपट्टा ड्रेप के साथ स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

ट्रेडिशनल दुल्हन

वहीं रिया ने बड़ी बहन से अलग काफी ट्रे़डिशनल लुक वाला लहंगा पहना था। साड़ी स्टाइल के दुपट्टा ड्रेप के साथ रिया की कुंदन की ज्वेलरी भी बढ़िया लग रही थी।

Credit: Instagram

साड़ी का स्टाइल

टीना डाबी ने शादी के लिए खास ट्रेडिशनल सफेद साड़ी को 3/4 स्लीव्स के ब्लाउज और गोल्ड ज्वेलरी संग स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

लगीं एक सी

टीना जैसे ही रिया ने भी सफेद सिल्क की साड़ी पहनी थीं। सफेद चूड़ी, गोल्ड ज्वेलरी में दोनों बहने बहुत हद तक जैसी लग रही थीं।

Credit: Instagram

हेयरस्टाइल था ऐसा

ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ दोनों बहनों ने गजरा बन वाला हेयरस्टाइल बनाया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड फिल्मों के जबरा फैन हैं अरविंद केजरीवाल, ये मूवी है फेवरेट

ऐसी और स्टोरीज देखें