Mar 22, 2024
अवनि बागरोलाIAS वाली जिम्मेदारियां बखूबी निभाने के साथ साथ खूबसूरती और साज श्रृंगार के मामले में भी रिया और टीना डाबी बहने किसी से कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
हाल ही में IAS रिया डाबी ने IPS मनीष कुमार से दूसरी बार शादी की है। और शादी के लहंगे में बेशक ही रिया बेहद सुंदर लग रही थीं।
Credit: Instagram
शादी के लिए रिया ने खास लाल घेरदार लहंगा और नेट का दुपट्टा आदि पहन देसी ब्राइडल लुक में हुस्न बिखेरा था।
Credit: Instagram
शादी में टीना ने भी लाल रंग का लहंगा ही पहना था।
Credit: Instagram
टीना ने लहंगे को मॉडर्न अंदाज में फ्रंट साइड दुपट्टा ड्रेप के साथ स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
वहीं रिया ने बड़ी बहन से अलग काफी ट्रे़डिशनल लुक वाला लहंगा पहना था। साड़ी स्टाइल के दुपट्टा ड्रेप के साथ रिया की कुंदन की ज्वेलरी भी बढ़िया लग रही थी।
Credit: Instagram
टीना डाबी ने शादी के लिए खास ट्रेडिशनल सफेद साड़ी को 3/4 स्लीव्स के ब्लाउज और गोल्ड ज्वेलरी संग स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
टीना जैसे ही रिया ने भी सफेद सिल्क की साड़ी पहनी थीं। सफेद चूड़ी, गोल्ड ज्वेलरी में दोनों बहने बहुत हद तक जैसी लग रही थीं।
Credit: Instagram
ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ दोनों बहनों ने गजरा बन वाला हेयरस्टाइल बनाया था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स