Aug 9, 2023

काफी दिलचस्प है IAS सृष्टि देशमुख लव स्टोरी, जानें कैसे नागार्जुन गौड़ा ने जीता था दिल

रितु राज

सृष्टि जयंत देशमुख

2018 बैच की IAS अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख देश की सबसे चर्चित प्रशासनिक अधिकारियों में से एक हैं।

Credit: Instagram

Gadar 2 Movie Review & Rating

सृष्टि ने रचा इतिहास

उन्होंने 2018 के यूपीएससी परीक्षा में 5वां रैक हासिल कर इतिहास रच दिया था।

Credit: Instagram

OMG 2 Movie Review & Rating

लव मैरिज

सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने बैचमेट IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से लव मैरिज की है।

Credit: Instagram

दिलचस्प है लव स्टोरी

सृष्टि और नागार्जुन की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है।

Credit: Instagram

LBSNAA में हुई मुलाकात

सृष्टि और नागार्जुन की मुलाकात सिविल सर्विस ट्रेनिंग अकादमी LBSNAA यानी लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।

Credit: Instagram

ट्रेनिंग के दौरान आए नजदीक

ट्रेनिंग के दौरान उनके बीच की नजदीकियां बढ़ी।

Credit: Instagram

ढाई साल तक किया डेट

इन दोनों ने एक-दूसरे को करीब ढाई साल तक डेट किया था।

Credit: Instagram

2022 में शादी

2 अगस्त 2021 को सगाई करने के बाद 24 अप्रैल 2022 को दोनों ने शादी कर ली थी।

Credit: Instagram

भोपाल और कर्नाटक से ताल्लुक

सृष्टि जयंत देशमुख मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं। वहीं उनके पति नागार्जुन बी गौड़ा कर्नाटक के रहने वाले हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ये है गाजियाबाद का सदर बाजार, रद्दी के भाव खरीदें कॉस्मेटिक का ब्रांडेड सामान

Find out More