IAS अतहर के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बीवी ने ऐसे दी बेटा होने की जानकारी

Srishti

Jun 20, 2024

​टीना डाबी के एक्स हसबैंड​

IAS टीना डाबी के एक्स हसबैंड IAS अतहर आमिर खान इस समय जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में DM और डिप्टी कमिश्नर हैं।

Credit: instagram

Yoga Day Shayari

दूसरी शादी

हालांकि, टीना डाबी से अलग होने के बाद साल 2022 में अतहर आमिर ने डॉ. महरीन काजी से निकाह किया।

Credit: instagram

Places Near Delhi

पिता बने अतहर

अब शादी से दो साल बाद अतहर के घर खुशियों ने दस्तक दी है। जी हां, अतहर आमिर पिता बन गए हैं।

Credit: instagram

कबीरदास जयंति 2024

बेटे का हुआ जन्म

IAS अतहर ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि उन्हें बेटा हुआ है।

Credit: instagram

मिली बधाईयां

अतहर की पोस्ट सामने आते ही मानो बधाईयों का तांता लग गया हो। हर कोई इस जोड़े को बधाईयां दे रहा है।

Credit: instagram

पहली झलक

इतना ही नहीं, अतहर ने तो अपने बच्चे की पहली झलक भी लोगों को दिखाई, जिसमें वो बच्चे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं।

Credit: instagram

साल 2015 के अफसर

बता दें कि अतहर साल 2015 के अफसर हैं, जिन्हें यूपीएससी की परिक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 मिली थी।

Credit: instagram

कौन हैं महरीन काजी

वहीं, डॉ. महरीन काजी एक पेशेवर डॉक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं।

Credit: instagram

टीना की दूसरी शादी

बात करें IAS टीना डाबी की तो अतहर से अलग होने के बाद उन्होंने भी IAS प्रदीप गांवडे से शादी कर ली और वो भी एक बेटे की मां हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दीपिका पादुकोण की वायरल फोटोज पर नाराज फैन्स, इस बड़ी गलती पर पड़ रही है डांट

ऐसी और स्टोरीज देखें