Jun 20, 2024
IAS टीना डाबी के एक्स हसबैंड IAS अतहर आमिर खान इस समय जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में DM और डिप्टी कमिश्नर हैं।
Credit: instagram
हालांकि, टीना डाबी से अलग होने के बाद साल 2022 में अतहर आमिर ने डॉ. महरीन काजी से निकाह किया।
Credit: instagram
अब शादी से दो साल बाद अतहर के घर खुशियों ने दस्तक दी है। जी हां, अतहर आमिर पिता बन गए हैं।
Credit: instagram
IAS अतहर ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि उन्हें बेटा हुआ है।
Credit: instagram
अतहर की पोस्ट सामने आते ही मानो बधाईयों का तांता लग गया हो। हर कोई इस जोड़े को बधाईयां दे रहा है।
Credit: instagram
इतना ही नहीं, अतहर ने तो अपने बच्चे की पहली झलक भी लोगों को दिखाई, जिसमें वो बच्चे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं।
Credit: instagram
बता दें कि अतहर साल 2015 के अफसर हैं, जिन्हें यूपीएससी की परिक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 मिली थी।
Credit: instagram
वहीं, डॉ. महरीन काजी एक पेशेवर डॉक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं।
Credit: instagram
बात करें IAS टीना डाबी की तो अतहर से अलग होने के बाद उन्होंने भी IAS प्रदीप गांवडे से शादी कर ली और वो भी एक बेटे की मां हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स