दीपिका पादुकोण की वायरल फोटोज पर नाराज फैन्स, इस बड़ी गलती पर पड़ रही है डांट

Srishti

Jun 20, 2024

प्रेग्नेंट हैं दीपिका

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की एंट्र्री होने वाली है। जी हां, एक्ट्रेस सितंबर में मां बनने वाली हैं।

Credit: instagram

Yoga Day Wishes

​बेबी बंप​

हाल ही में जब दीपिका अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के प्रमोशन इवेंट में पहुंची तो उनके बेबी बंप की खूब चर्चा हुई।

Credit: instagram

आज का पंचाग

​प्रेग्नेंसी ग्लो​

एक तरफ जहां फैंस अपनी एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी ग्लो को देखकर खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ उनसे नाराज भी हैं।

Credit: instagram

Postpartum Depression

बड़ी गलती

दीपिका ने इवेंट के दौरान अपने आउटफिट में एक ऐसी बड़ी गलती कर दी, जिसके बाद से ही लोगों का गुस्सा फूट रहा है।

Credit: instagram

​ हाई पेंसिल हील्स​

दरअसल, दीपिका इवेंट में अपने ब्लैक आउटफिट के साथ हाई हील्स में नजर आईं। 6 महीने की प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस को ऐसे हाई पेंसिल हील्स पहना देख फैंस नाराज हो गए।

Credit: instagram

मिली नसीहत

नाराजगी कुछ इस कदर बढ़ी कि लोगों ने दीपिका को फैशन पर नहीं बच्चे पर ध्यान देने तक की नसीहत दे डाली।

Credit: instagram

बचकानी हरकत

एक यूजर ने लिखा- प्रेग्नेंसी में इतनी ऊंची हील खतरनाक है। आप कितनी भी सुंदर क्यों ना दिखना चाहें, इस वक्त हाई हील्स नहीं पहनना था।

Credit: instagram

हील्स पर टिकी निगाहें

दीपिका भले ही बला सी खूबसूरत नजर आ रही थीं, लेकिन हर किसी का ध्यान उनकी हील्स पर ही अटका रहा।

Credit: instagram

हील्स की कीमत

वैसे जिस हील्स की इतनी बात हो रही है उसकी कीमत पर भी एक नजर डालें तो आपको पता चलेगा कि ये ब्लैक हील 75,790 रुपये की है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सास-ननद की लाडली बनेंगी सोना.. ऐसा है ससुराल, समधियों के तेवर देख शत्रुघ्न सिन्हा भी खामोश

ऐसी और स्टोरीज देखें