Jun 20, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की एंट्र्री होने वाली है। जी हां, एक्ट्रेस सितंबर में मां बनने वाली हैं।
Credit: instagram
हाल ही में जब दीपिका अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के प्रमोशन इवेंट में पहुंची तो उनके बेबी बंप की खूब चर्चा हुई।
Credit: instagram
एक तरफ जहां फैंस अपनी एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी ग्लो को देखकर खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ उनसे नाराज भी हैं।
Credit: instagram
दीपिका ने इवेंट के दौरान अपने आउटफिट में एक ऐसी बड़ी गलती कर दी, जिसके बाद से ही लोगों का गुस्सा फूट रहा है।
Credit: instagram
दरअसल, दीपिका इवेंट में अपने ब्लैक आउटफिट के साथ हाई हील्स में नजर आईं। 6 महीने की प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस को ऐसे हाई पेंसिल हील्स पहना देख फैंस नाराज हो गए।
Credit: instagram
नाराजगी कुछ इस कदर बढ़ी कि लोगों ने दीपिका को फैशन पर नहीं बच्चे पर ध्यान देने तक की नसीहत दे डाली।
Credit: instagram
एक यूजर ने लिखा- प्रेग्नेंसी में इतनी ऊंची हील खतरनाक है। आप कितनी भी सुंदर क्यों ना दिखना चाहें, इस वक्त हाई हील्स नहीं पहनना था।
Credit: instagram
दीपिका भले ही बला सी खूबसूरत नजर आ रही थीं, लेकिन हर किसी का ध्यान उनकी हील्स पर ही अटका रहा।
Credit: instagram
वैसे जिस हील्स की इतनी बात हो रही है उसकी कीमत पर भी एक नजर डालें तो आपको पता चलेगा कि ये ब्लैक हील 75,790 रुपये की है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स