Jun 4, 2024
हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनका बच्चा बचपन से ही स्मार्ट हो और फर्राटेदार इंग्लिश बोले।
Credit: canva
बच्चों को इंग्लिश सीखाने के लिए पेरेंट्स ट्यूशन-कोचिंग तक का सहारा लेते हैं, लेकिन इसका भी कुछ असर नहीं होता है।
Credit: canva
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे खास टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आपका बच्चा किसी विदेशी अफसर की तरह फटाफटा अंग्रेजी में बात करने लगेगा।
Credit: canva
बच्चा जो सुनता है वही सीखता है। जैसे उन्हें अपनी मातृभाषा सीखानी नहीं पड़ती, क्योंकि वो दिन-रात इसे ही सुनते हैं। ठीक इसी तरह बच्चे से हमेशा इंग्लिश में बात करें।
Credit: canva
आजकल तो छोटे से छोटा बच्चा भी कार्टून-फिल्में देखना पसंद करता है। ऐसे में उन्हें इंग्लिश भाषा वाले कार्टून ही दिखाएं।
Credit: canva
अक्सर लोग गाने बजाकर बच्चे को डांस करने के लिए मोटिवेट करते हैं। बस आपको इतना काम करना है कि बच्चे को हमेशा इंग्लिश गाने ही सुनाएं।
Credit: canva
छोटे बच्चे को इंग्लिश न्यूज पेपर देकर उन्हें उसे पढ़ने के लिए कहना चाहिए। वो चाहें एक पैराग्राफ ही पढ़ें लेकिन इंग्लिश पढ़ने से उनकी स्पीकिंग स्किल भी सुधरेगी।
Credit: canva
बच्चे को इंग्लिश सीखाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है उन्हें मोटिवेट करना। बच्चा टूटी-फूटी या कैसी भी इंग्लिश में बात करें, उसपर हंसे नहीं बल्कि मोटिवेट करें।
Credit: canva
बच्चे को अगर कोई शब्द या बात नहीं समझ आती है और वो आपसे पूछने आता है तो उसके हर सवाल का जवाब दें। इससे उसकी उत्सुकता भी बढ़ेगी।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स