बच्चों को ऐसे दें फर्राटेदार इंग्लिश बोलने की ट्रेनिंग, बचपन से ही विदेशी अफसर लगेगा बच्चा

Srishti

Jun 4, 2024

​फर्राटेदार इंग्लिश​

हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनका बच्चा बचपन से ही स्मार्ट हो और फर्राटेदार इंग्लिश बोले।

Credit: canva

Vat Savitri Shayari

​ट्यूशन-कोचिंग​

बच्चों को इंग्लिश सीखाने के लिए पेरेंट्स ट्यूशन-कोचिंग तक का सहारा लेते हैं, लेकिन इसका भी कुछ असर नहीं होता है।

Credit: canva

Dream Astrology

​टिप्स और ट्रिक्स​

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे खास टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आपका बच्चा किसी विदेशी अफसर की तरह फटाफटा अंग्रेजी में बात करने लगेगा।

Credit: canva

Places In Mangalore

​इंग्लिश में बात करें​

बच्चा जो सुनता है वही सीखता है। जैसे उन्हें अपनी मातृभाषा सीखानी नहीं पड़ती, क्योंकि वो दिन-रात इसे ही सुनते हैं। ठीक इसी तरह बच्चे से हमेशा इंग्लिश में बात करें।

Credit: canva

​कार्टून-फिल्में दिखाएं​

आजकल तो छोटे से छोटा बच्चा भी कार्टून-फिल्में देखना पसंद करता है। ऐसे में उन्हें इंग्लिश भाषा वाले कार्टून ही दिखाएं।

Credit: canva

​अंग्रेजी गाने सुनाएं​

अक्सर लोग गाने बजाकर बच्चे को डांस करने के लिए मोटिवेट करते हैं। बस आपको इतना काम करना है कि बच्चे को हमेशा इंग्लिश गाने ही सुनाएं।

Credit: canva

​पेपर पढ़ाएं​

छोटे बच्चे को इंग्लिश न्यूज पेपर देकर उन्हें उसे पढ़ने के लिए कहना चाहिए। वो चाहें एक पैराग्राफ ही पढ़ें लेकिन इंग्लिश पढ़ने से उनकी स्पीकिंग स्किल भी सुधरेगी।

Credit: canva

​मोटिवेट करें​

बच्चे को इंग्लिश सीखाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है उन्हें मोटिवेट करना। बच्चा टूटी-फूटी या कैसी भी इंग्लिश में बात करें, उसपर हंसे नहीं बल्कि मोटिवेट करें।

Credit: canva

​सवालों के जवाब​

बच्चे को अगर कोई शब्द या बात नहीं समझ आती है और वो आपसे पूछने आता है तो उसके हर सवाल का जवाब दें। इससे उसकी उत्सुकता भी बढ़ेगी।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 24 घंटे साथ रहने के बाद भी पार्टनर से नहीं होती बातचीत, इस तरह कम करें कम्युनिकेशन गैप

ऐसी और स्टोरीज देखें