Apr 18, 2024
आजकल हर दूसरा व्यक्ति अपने बालो के झड़ने से परेशान है। सिर पर बाल थमे रहे इसके लिए लोग महंगे-महंगे शैम्पू और महंगे से महंगा इलाज करवाते हैं।
Credit: canva
अगर आपके बाल भी लगातार झड़ रहे हैं लेकिन आप ज़्यादा महंगा ट्रीटमेंट या शैम्पू अपने बालों के लिए अफोर्ड नहीं कर सकते हैं तो हम आपके लिए एकदम देसी जुगाड़ लाए हैं।
Credit: canva
ये देसी उपाय लोग दादी नानी के जमाने से इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें आपका ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं होगा और आपके सिर पर वापस बाल आने लगेंगे।
Credit: canva
इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको नारियल तेल, मेथी, करी पत्ता, आंवला और गुड़हल के फूल चाहिए होंगे।
Credit: canva
नारियल तेल बालों के लिए बेस्ट है। करी पत्ते में विटामिन बी, विटामिन सी, प्रोटीन पाए जाते हैं जो स्कैल्प को नरिश कर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार होते हैं। वहीं मेथी आपके हेयर फॉलिकल को मजबूत करते हैं।
Credit: canva
इस जादुई तेल को बनाने के लिए सबसे पहले इन सभी चीजों को धोकर सुखा लें और फिर एक लोहे की कड़ाही में सब डालकर उबाल लें।
Credit: canva
गैस बंद करके इसे ठंडा होने दें और फिर एक शीशे के जार में छानकर और बंद करके रख दें। आपका तेल बनकर तैयार है।
Credit: canva
इस तेल को हफ्ते में कम से कम 3 बार बाल की जड़ों में इस्तेमाल करना है, इससे रिजल्ट बेहतर मिलेगा।
Credit: canva
रात को सोने से पहले इस तेल से सिर पर अच्छी तरह मसाज करें और कपड़े को सिर पर बांध कर सो जाएं। सुबह उठकर बालों में शैंपू कर लें। आपको कुछ ही दिनों में अंतर समझ आने लगेगा।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स