​फूली-नर्म रोटियां जो पूरे दिन रहेंगी मुलायम, बस आटा गूंथते समय रखें इस 3 बातों का ध्यान​

Srishti

Apr 7, 2024

गर्म-मुलायम रोटियां

अगर थाली में रोटियां गर्म, मुलायम और फूली-फूली न मिलें तो खाने में तो बिल्कुल भी मजा नहीं आता है।

Credit: canva

आप भी हैं परेशान?

क्या आपकी रोटियां भी नहीं फूलती हैं या अगर फूल भी जाए तो बनाने के बाद कड़क हो जाती हैं, बिल्कुल भी नर्म नहीं रहती हैं?

Credit: canva

Harmful Habits For Brain

होती हैं गलतियां

रोटी के नर्म न होने और सूखने के पीछे भी आपकी ही गलती होती है। दरअसल, आप आटा गूंथते हुए ही कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे आपकी रोटी खराब हो जाती है।

Credit: canva

​​टिप्स और ट्रिक्स ​

अगर आप रोटी को नर्म बनाना चाहते हैं तो आप यहां दिए कुछ आसान से टिप्स और ट्रिक्स आजमा सकते हैं।

Credit: canva

IRCTC Nepal Package

गुनगुना पानी

रोटी के लिए जब भी आटा गूंथें तो ध्यान रहे कि पानी थोड़ा गुनगुना होना चाहिए। अगर आपकी रोटियां सॉफ्ट नहीं बनती हैं तो इस एक ट्रिक की मदद से उनमें काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

Credit: canva

ढक दें

रोटी बनाते समय जल्दबाजी न करें। अगर आटा गूंथ लिया है तो कम से कम 10 मिनट के लिए उसे ढक कर रख दें। इससे रोटियां मुलायम बनती हैं।

Credit: canva

तवे पर सेंक लें

रोटी सेंकते समय ध्यान से पहले तवे पर अच्छे से सेंक लें और उसके बाद ही गैस पर सेंके।

Credit: canva

झाड़ लें परथन

अगर आप बहुत ज्यादा परथन लगाकर रोटी बनाती हैं तो रोटी को तवे पर डालने से पहले थोड़ा झाड़ लें। नहीं तो रोटी के ऊपर लगा सूखा आटा जल जाता है और रोटी काली-सी दिखती है।

Credit: canva

नमक डालें

आप आटा गूंथने से पहले इसमें चुटकी भर नमक डाल दें। इससे रोटी का स्‍वाद भी अच्‍छा होगा और रोटियां मुलायम भी बनेंगी।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुट्टू के आटे से बनाएं ये टेस्टी खाना, एकदम आसान है इन चीजों को बनाना

ऐसी और स्टोरीज देखें