आटे में मिलाएं बर्फ का टुकड़ा, झटपट गोल रोटी बनाने का ये नया तरीका नहीं जानती होंगी आप

Srishti Srishti

May 18, 2024

​बोरिंग काम​

आटा गूंथना वैसे तो आसान है, लेकिन कई लोगों को यह बहुत बोरिंग काम लग सकता है। गर्मियों के समय तो किचन में खड़े रहना ही और मुश्किल लगता है।

Credit: canva

शनिवार के उपाय

काला आटा

गर्मियों की एक और समस्या होती है कि आटा अगर आपने गूंथकर रख लिया, तो वह काला पड़ने लगता है या खट्टा हो जाता है।

Credit: canva

वजन घटाएगा ये फल

आजमाएं ये ट्रिक्स

ऐसे में अगर आप कुछ ऐसी ट्रिक्स को आजमाएंगी जिससे फ्रिज में रखे हुए आटे से भी सॉफ्ट रोटी बने, तो आपके लिए अच्छा होगा।

Credit: canva

IRCTC Thailand Package

​फरमेंटेशन का प्रोसेस ​

जब भी हम आटा गूंथते हैं तब पानी का तापमान हमेशा ही रूम टेम्परेचर पर रखते हैं, पर इससे आटे में फरमेंटेशन का प्रोसेस जल्दी होने लगता है। ऐसे में आटा काला पड़ने लगता है।

Credit: canva

​बर्फ के टुकड़े​

इसे रोकने के लिए आप बर्फ के टुकड़े डालकर पानी को जितना ठंडा हो सके उतना ठंडा करें और फिर उस पानी से आटा गूंथें।

Credit: canva

​ फ्रिज में रख दें​

ऐसा करने से आपका आटा फर्मेंटेशन प्रोसेस में नहीं जाएगा। अगर आप तुरंत रोटियां नहीं बनाने वाली हैं, तो आटे को गूंथ कर उसे तुरंत ही फ्रिज में रख दें।

Credit: canva

​एयरटाइट बर्तन​

किसी कटोरी या खुले हुए बर्तन में रखेंगी, तो आटा सख्त हो जाएगा। इसलिए बेहतर है कि उसे तुरंत ही एयरटाइट बर्तन में रख दें।

Credit: canva

ये है कारण

कई बार आटा अच्छा गूंथने के बाद भी हम रोटियां ठीक से नहीं बना पाते हैं। उसका कारण होता है आटे का ठीक से मिक्स ना होना।

Credit: canva

​दो तीन चम्मच पानी​

आपको करना यह है कि आटा थोड़ा कम पानी डालकर गूंथे और उसके ऊपर से दो तीन चम्मच पानी डालकर उसे रेस्ट करने के लिए ढक कर 10 मिनट छोड़ दें। 10 मिनट बाद उसे दोबारा निकालें और फिर से गूंथ लें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पंजाबी सूट, छोटी नथ.. Cannes के रेड कार्पेट पर देसी हसीना ने ढाया कहर, उर्वशी-ऐश्वर्या फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें