कुकर में तंदूरी रोटी बनाने का वायरल तरीका, घर पर ही मिलेगा ढाबे वाला स्वाद

Srishti

Apr 11, 2024

तंदूरी रोटियां

बटर चिकन, शाही पनीर या दाल मक्‍खनी के साथ अगर तंदूर की रोटियां ना मिले तो जायका अधूरा सा लगता है।

Credit: canva

बाजार की रोटियां

आमतौर पर जब घर पर ये सब्जियां बनती हैं तो हम तवा रोटी या चावल से काम चला लेते हैं। कई बार जब बहुत अधिक मन हो तो हम बाजार से तंदूर की रोटियां ऑर्डर कर लेते हैं।

Credit: canva

Virat Kohli Fitness Secret

घर में कैसे बनाएं

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि मुश्किल समझी जाने वाली ये तंदूर की रोटियां बड़ी ही आसानी से आप अपने किचन में बना सकते हैं।

Credit: canva

कुकर में तंदूरी रोटी

अब आप सोचेंगे कि आपके पास तो तंदूर तो है नहीं फिर कैसे? तो आज हम आपको प्रेशर कुकर में ढाबा स्टाइल तंदूरी रोटी बनाने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं।

Credit: canva

IRCTC Odisha Package

आटा गूंथे

इसके लिए आपको सबसे पहले आटे में नमक, दही, चीनी और पानी मिलाकर इसे गूंथ लेना है।

Credit: canva

गैस पर कुकर

इसमें सोडा डालने की जरूरत नहीं है। इस आटे को गूंथने के बाद 30 मिनट छोड़ देना है और फिर एक गैस पर कुकर गर्म करना है।

Credit: canva

मोटी रोटियां

अब गूंथे हुए आटे से थोड़ी मोटी रोटियां बेल लें और इसकी एक तरफ पानी लगाकर इसे गर्म कुकर की दीवार पर चिपका दें।

Credit: canva

​सीटी निकालें​

जब 3-4 रोटियां पूरे दीवार पर चिपक जाए तो कुकर का ढक्कन बंद कर दें और सीटी निकाल दें।

Credit: canva

तैयार है रोटी

अब कुकर को आंच पर उल्टा रखकर मीडियम आंच पर घुमाघुमा कर सेकें। आपकी तंदूरी रोटी तैयार है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर लिबास में राजस्थान के रंगीन झलक, जानिए कौन हैं युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी

ऐसी और स्टोरीज देखें