रितु राज
Mar 9, 2024
लाल चीटियों को घर से भगाने के लिए हल्दी और फिटकरी को मिलाकर एक पाउडर तैयार कर लें। फिर इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां से चीटियां आती है।
Credit: iStock
संतरे के रस में गर्म पानी मिला लें। फिर इसका छिड़काव उन जगहों पर करें जहां लाल चीटियां अक्सर मंडराती रहती है।
Credit: iStock
लहसुन को पीसकर इसका रस निकाल लें और फिर इसे चीटियों वाले जगह पर छिड़कें।
Credit: iStock
नमक के इस्तेमाल से भी आप चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं।
Credit: iStock
सिरके में पानी मिलाएं और फिर इसका छिड़काव चीटियों वाली जगह पर करें।
Credit: iStock
इसके लिए आप बर्तन धोने के साबुन को थोड़े से पानी में डालकर घोल तैयार कर लें। फिर इसको चीटियों वाली जगह पर स्प्रे करें।
Credit: iStock
इसके लिए हल्दी, नमक और काली मिर्च का मिश्रण तैयार कर लें। फिर इसे जहां से चीटियां आती है वहां पर रखें।
Credit: iStock
बोरैक्स पाउडर में चीनी मिलाकर ऐसी जगह रखें जहां चीटियां आती हो।
Credit: iStock
चीटियां आटा देखकर भी भागती हैं। ऐसे में आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स