1

रितु राज

Mar 9, 2024

हल्दी और फिटकरी

लाल चीटियों को घर से भगाने के लिए हल्दी और फिटकरी को मिलाकर एक पाउडर तैयार कर लें। फिर इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां से चीटियां आती है।

Credit: iStock

IRCTC North India PKG

संतरा

संतरे के रस में गर्म पानी मिला लें। फिर इसका छिड़काव उन जगहों पर करें जहां लाल चीटियां अक्सर मंडराती रहती है।

Credit: iStock

IRCTC Kashmir Package

लहसुन

लहसुन को पीसकर इसका रस निकाल लें और फिर इसे चीटियों वाले जगह पर छिड़कें।

Credit: iStock

Healthy Aging Tips

नमक

नमक के इस्तेमाल से भी आप चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं।

Credit: iStock

सिरका

सिरके में पानी मिलाएं और फिर इसका छिड़काव चीटियों वाली जगह पर करें।

Credit: iStock

बर्तन धोने वाले साबुन का पानी

इसके लिए आप बर्तन धोने के साबुन को थोड़े से पानी में डालकर घोल तैयार कर लें। फिर इसको चीटियों वाली जगह पर स्प्रे करें।

Credit: iStock

किचन मसालों का करें इस्तेमाल

इसके लिए हल्दी, नमक और काली मिर्च का मिश्रण तैयार कर लें। फिर इसे जहां से चीटियां आती है वहां पर रखें।

Credit: iStock

बोरैक्स पाउडर

बोरैक्स पाउडर में चीनी मिलाकर ऐसी जगह रखें जहां चीटियां आती हो।

Credit: iStock

आटा

चीटियां आटा देखकर भी भागती हैं। ऐसे में आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस साल मां बनेंगी सारा अली खान, खुद किया ऐलान!

ऐसी और स्टोरीज देखें