बारिश में खासतौर पर ये चीटियां किचन में अपना अड्डा जमा लेती हैं।
Credit: iStock
छुटकारा पाना मुश्किल
इनसे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल होता है। ये चीटियां झुंड में आती हैं।
Credit: iStock
घरेलू नुस्खे
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं।
Credit: iStock
बोरेक्स पाउडर
चीटियों को भगाने के लिए आप बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर और1 चम्मच चीनी को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। फिर इसे स्प्रे बोतल में भर लें और जहां चीटियां दिखती है वहां स्प्रे करें।
Credit: iStock
नींबू
घर से चीटियों को भगाने के लिए आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नींबू के रस को स्प्रे बोतल में भरें और जहां चीटियां आती है वहां स्प्रे करें।
Credit: iStock
नमक
चीटियों को नमक बिल्कुल पसंद नहीं होता, ऐसे में आपको जहां भी चीटियां दिखें आप वहां नमक डालें।
Credit: iStock
काली मिर्च
काली मिर्च से भी चीटियां भाग सकती है। इसके लिए जहां चीटियां दिखे वहां काली मिर्च पाउडर का छिड़काव करें।
Credit: iStock
सिरका
इसके लिए सफेद सिरके को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें। फिर इसे उन जगहों पर डालें जहां से चीटियां आती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बस 4 स्टेप में घर पर करें नई दुल्हन का मेकअप, सस्ते में मिलेगा पार्लर जैसा लुक