Jul 24, 2024
अक्सर लड़कियां शादी के लिए तो पार्लर वाली आंटी को बुक कर लेती हैं, लेकिन शादी के बाद जो रस्में होती हैं उसमें उन्हें तैयार होने में काफी परेशानी होती है।
Credit: canva
नई दुल्हन को सिर्फ शादी ही नहीं रिस्पेशन से लेकर मुंह दिखाई और गृह प्रवेश तक की रस्मों में खूबसूरत दिखना होता है।
Credit: canva
अब चूंकि हर फंक्शन के लिए पार्लर जाना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है और समय भी बहुत लगता है तो हम आपको घर पर ही ब्राइडल मेकअप करना बता रहे हैं।
Credit: canva
घर पर खुद से ब्राइडल मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपको मेकअप किट में प्राइमर, कंसीलर, लूज पाउडर, फाउंडेशन, मस्कारा, हाईलाइटर, ब्रश, जेल लाईनर, सेटिंग स्प्रे और लिपस्टिक चाहिए होगा।
Credit: canva
सबसे पहले आपको अपने चेहरे और गर्दन पर प्राइमर लगाना है और फिर इसी के साथ स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन लगाना है और आंखों के नीचे और चेहरे के निशान पर कंसीलर लगाना है।
Credit: canva
अब इसके बाद आपको लूज पाउडर से फाउंडेशन को थोड़ा सेट करना है। ध्यान रहे कि जो भी प्रोडक्ट चेहरे पर लगेगा वो गर्दन पर भी लगाएं, जिससे स्किन टोन एक जैसी दिखेगी।
Credit: canva
अब इसके बाद आपको चेहरे पर सेटिंग स्प्रे लगाना है, जिससे फाउंडेशन चेहरे पर अच्छे से सेट हो जाएगा और फिर आई लाईनर को आखों पर लगाना है।
Credit: canva
विंग आई लाईनर लगाने के बाद ब्लैक मस्कारा लगाएं, जिससे आपकी आंखें हिरनी सी खूबसूरत दिखेंगी।
Credit: canva
अब आखिर में अपनी ड्रेस से मैचिंग लिपस्टिक लगा लें। ध्यान रहे कि पूरा मेकअप खत्म होने के बाद भी आपको जरा सा सेटिंग स्प्रे लगाना है और बस आप तैयार हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स