बस 4 स्टेप में घर पर करें नई दुल्हन का मेकअप, सस्ते में मिलेगा पार्लर जैसा लुक

Srishti

Jul 24, 2024

वेडिंग मेकअप

अक्सर लड़कियां शादी के लिए तो पार्लर वाली आंटी को बुक कर लेती हैं, लेकिन शादी के बाद जो रस्में होती हैं उसमें उन्हें तैयार होने में काफी परेशानी होती है।

Credit: canva

Birthday Wishes For Fiance

शादी के बाद की रस्में

नई दुल्हन को सिर्फ शादी ही नहीं रिस्पेशन से लेकर मुंह दिखाई और गृह प्रवेश तक की रस्मों में खूबसूरत दिखना होता है।

Credit: canva

गणेश चतुर्थी व्रत कथा

घर पर कैसे करें मेकअप?

अब चूंकि हर फंक्शन के लिए पार्लर जाना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है और समय भी बहुत लगता है तो हम आपको घर पर ही ब्राइडल मेकअप करना बता रहे हैं।

Credit: canva

मेकअप किट

घर पर खुद से ब्राइडल मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपको मेकअप किट में प्राइमर, कंसीलर, लूज पाउडर, फाउंडेशन, मस्कारा, हाईलाइटर, ब्रश, जेल लाईनर, सेटिंग स्प्रे और लिपस्टिक चाहिए होगा।

Credit: canva

प्राइमर और फाउंडेशन

सबसे पहले आपको अपने चेहरे और गर्दन पर प्राइमर लगाना है और फिर इसी के साथ स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन लगाना है और आंखों के नीचे और चेहरे के निशान पर कंसीलर लगाना है।

Credit: canva

लूज पाउडर

अब इसके बाद आपको लूज पाउडर से फाउंडेशन को थोड़ा सेट करना है। ध्यान रहे कि जो भी प्रोडक्ट चेहरे पर लगेगा वो गर्दन पर भी लगाएं, जिससे स्किन टोन एक जैसी दिखेगी।

Credit: canva

​सेटिंग स्प्रे​

अब इसके बाद आपको चेहरे पर सेटिंग स्प्रे लगाना है, जिससे फाउंडेशन चेहरे पर अच्छे से सेट हो जाएगा और फिर आई लाईनर को आखों पर लगाना है।

Credit: canva

लाईनर और मस्कारा

विंग आई लाईनर लगाने के बाद ब्लैक मस्कारा लगाएं, जिससे आपकी आंखें हिरनी सी खूबसूरत दिखेंगी।

Credit: canva

मैचिंग लिपस्टिक

अब आखिर में अपनी ड्रेस से मैचिंग लिपस्टिक लगा लें। ध्यान रहे कि पूरा मेकअप खत्म होने के बाद भी आपको जरा सा सेटिंग स्प्रे लगाना है और बस आप तैयार हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोहल्ले में झगड़ा कराते हैं ऐसे Deep Neck Blouse, तीसरा वाला तो है यंग गर्ल्स का फेवरेट

ऐसी और स्टोरीज देखें