​एकदम नए-नए डिजाइन के सूट-साड़ी पहनती हैं आतिशी मार्लेना, चौथा लुक सबसे बेस्ट​

Sep 17, 2024

Avni Bagrola

सिंपल ट्रेंडी कलेक्शन

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने वाली आम आदमी पार्टी की आतिशी मार्लेना का सादगी वाला लुक काफी सुर्खियों में रहा है। सिंपल ड्रेसिंग स्टाइल आतिशी जी पर काफी सूट करता है, उनका ऑर्गेंजा दुपट्टा और सिंपल कुर्ती वाला लुक भी सुंदर है।

Credit: Instagram

राष्ट्रपति मुर्मू की साड़ी शॉपिंग

डिजाइनर दुपट्टे

आतिशी अक्सर ही बहुत सिंपल लुक के डेली वियर कुर्तों के साथ डिजाइनर दुपट्टे कैरी करती हैं। उनका ये मल्टीकलर फूल प्रिंट दुपट्टा बहुत प्यारा लग रहा है।

Credit: Instagram

दीपिका का करोड़ों का घर

कॉटन के सूट

डेली यूज के हिसाब से ऑफिस वाली गर्ल्स भी आतिशी जैसे कॉटन के सूट तो दुपट्टों का सेट ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

विंटर वाला स्टाइल

विंटर में ट्रेंडी सूट लुक कैरी करने के लिए ये कॉलर वाली कुर्ती तो ट्रेडिशनल थ्रेड वर्क की शॉल कमाल लग रही है।

Credit: Instagram

खादी साड़ी

फॉर्मल लुक के लिए ये मेहंदी ग्रीन रंग की आतिशी जी की साड़ी का लुक भी बहुत खूब है। आप भी इसे लाइट शेड के ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

कंट्रास्ट साड़ी ब्लाउज

क्लासी लुक की सिल्क की साड़ियों के साथ वाला ये कंट्रास्ट ब्लाउज का आतिशी जी का स्टाइलिंग भी काफी गजब है।

Credit: Instagram

हाई नेक के साथ साड़ी

विंटर स्पेशल ये हाई नेक स्वेटर के साथ वाला साड़ी ड्रेप भी बहुत प्यारा लगता है। जरूर ही आप ये स्टाइल ट्राई करें।

Credit: Instagram

टिशू साड़ी

सिंपल और सुंदर फॉर्मल लुक की ये टिशू सिल्क स्टाइल की लहरिया साड़ी भी बेहद खूबसूरत लग रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बस 2 मिनट और 2 चीजें, ऐसे चुटकियों में हटेगी ब्‍लेंडर के ब्‍लेड में जमी गंदी चिकनाई

ऐसी और स्टोरीज देखें