Ritu raj
Sep 17, 2024
मिक्सर ब्लेंडर का इस्तेमाल रोजाना हर घर में किया जाता है।
Credit: iStock
मिक्सर का इस्तेमाल झटपट चटनी, मसाले , प्याज, टमाटर, धनिया, मिर्ची पीसने के लिए किया जाता है।
Credit: iStock
लेकिन जब बात इसकी सफाई की आती है तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Credit: iStock
जार के ब्लेड के नीचे साफ करने में उंगलियों के कटने का डर रहता है।
Credit: iStock
सबसे ज्यादा शिकायत होती है जार से महक नहीं जाती।
Credit: iStock
लेकिन अब टेंशन की कोई बात नहीं है। मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर ब्लेंडर जार साफ करने का झटपट तरीका बताया है।
Credit: iStock
इसके लिए ब्लेंडर जार में थोड़े से बर्फ़ के टुकड़े और थोड़ा सा लिक्विड सोप डालकर ब्लेंड करें। इससे गंदगी और चिकनाहट झाग के रूप में ऊपर आ जाएगी। आपका ब्लेंडर जार चमकने लगेगा।
Credit: iStock
इसके लिए एक कप गर्म पानी में आधा कप विनेगर मिलाकर ब्लेंडर में डालें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे स्क्रब से साफ करें।
Credit: iStock
नींबू के छिलके से भी मिक्सर के जार पर लगे दाग को साफ़ किया जा सकता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स