बस 2 मिनट और 2 चीजें, ऐसे चुटकियों में हटेगी ब्‍लेंडर के ब्‍लेड में जमी गंदी चिकनाई

Ritu raj

Sep 17, 2024

मिक्सर ब्लेंडर का इस्तेमाल

मिक्सर ब्लेंडर का इस्तेमाल रोजाना हर घर में किया जाता है।

Credit: iStock

Nita Ambani Inspirational Quotes

झटपट तैयार होती है चटनी

मिक्सर का इस्तेमाल झटपट चटनी, मसाले , प्याज, टमाटर, धनिया, मिर्ची पीसने के लिए किया जाता है।

Credit: iStock

सफाई में होती है परेशानी

लेकिन जब बात इसकी सफाई की आती है तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Credit: iStock

उंगलियों के कटने का डर

जार के ब्लेड के नीचे साफ करने में उंगलियों के कटने का डर रहता है।

Credit: iStock

जार से आती है महक

सबसे ज्यादा शिकायत होती है जार से महक नहीं जाती।

Credit: iStock

पंकज भदौरिया ने बताया तरीका

लेकिन अब टेंशन की कोई बात नहीं है। मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर ब्लेंडर जार साफ करने का झटपट तरीका बताया है।

Credit: iStock

बर्फ़ और लिक्विड सोप

इसके लिए ब्लेंडर जार में थोड़े से बर्फ़ के टुकड़े और थोड़ा सा लिक्विड सोप डालकर ब्लेंड करें। इससे गंदगी और चिकनाहट झाग के रूप में ऊपर आ जाएगी। आपका ब्लेंडर जार चमकने लगेगा।

Credit: iStock

गर्म पानी और विनेगर

इसके लिए एक कप गर्म पानी में आधा कप विनेगर मिलाकर ब्लेंडर में डालें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे स्क्रब से साफ करें।

Credit: iStock

नींबू का छिलका

नींबू के छिलके से भी मिक्सर के जार पर लगे दाग को साफ़ किया जा सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर से कॉकरोचों का मिटेगा नामोनिशान, बस किचन में रखी इन चीजों का करें इस्तेमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें