छोटे ब्रेस्ट को बड़ा दिखाते हैं ऐसे ब्लाउज, सिंपल लहंगे-साड़ी पर भी फिगर दिखेगा अट्रैक्टिव

Srishti

Jul 5, 2024

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऐसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज साड़ी या लहंगे के लुक को और भी ज्यादा क्लासी दिखाता है। इस तरह के ब्लाउज से आपके शोल्डर चौड़े और ब्रेस्ट हैवी नजर आते हैं।

Credit: instagram

चॉकलेट डे का इतिहास

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज का फैशन कभी खत्म नहीं होता। इस तरह के ब्लाउज महिलाओं की पहली पसंद हैं, क्योंकि इन्हें कैरी करना भी बेहद आसान है।

Credit: instagram

जन्माष्टमी कब है?

फ्लावर कट ब्लाउज

फ्लावर कट ब्लाउज का ट्रेंड अभी-अभी शुरू हुआ है। हालांकि, ये ब्लाउज बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को बेहद पसंद आते हैं। इसका सीधा कारण है कि इस तरह के ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट साइज का भ्रम पैदा करते हैं।

Credit: instagram

फूल स्लीव यू नेक ब्लाउज

इस तरह के फूल स्लीव वाले यू नेक ब्लाउज आपकी पूरी बॉडी को स्लिम लुक देते हैं। देखने वाले का ब्रेस्ट से ध्यान हटाकर बाजूओं पर ध्यान आ जाता है।

Credit: instagram

ट्यूब ब्लाउज

ट्यूब ब्लाउज को कैरी करना जरा मुश्किल है, लेकिन इस तरह के ब्लाउज छोटे ब्रेस्ट को हैवी और बड़ा दिखाने का काम करते हैं।

Credit: instagram

यूनिक डिजाइन

इस तरह के ब्लाउज डिजाइन बॉलीवुड से इंस्पायर्ड है। ऐसे यूनिक ब्लाउज के डिजाइन साड़ी पर कमाल लगते हैं।

Credit: instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज आज से नहीं, बल्कि सालों से लड़कियों की पसंद बना बैठा है। ऐसे डिजाइन की डिमांड साड़ी और लहंगा दोनों के साथ रहती है।

Credit: instagram

वी नेक ब्लाउज

डीप वी नेक ब्लाउज साड़ियों पर कहर ढाते हैं। ऐसे डिजाइन्स आप चाहें तो ब्राइडल लहंगे पर भी सिलवा सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इन्हें कैरी करने के लिए साथ में बॉडी टेप जरूर रखें।

Credit: instagram

प्लंज डीप-नेक ब्लाउज

प्लंज डीप-नेक ब्लाउज के डिजाइन देखने में बेहद क्लासी लगते हैं। ऐसे डिजाइन छोटे ब्रेस्ट वाली लड़कियों के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तवायफों के श्रृंगार में नहीं होती ये 3 चीजें, लाखों-करोड़ों देकर भी झोली रहती है खाली

ऐसी और स्टोरीज देखें