Jul 5, 2024
तवायफों की दुनिया में संजने-संवरने का बड़ा महत्व है। पहले के समय में तो एक तवायफ तैयार होने में कई-कई घंटे लगा दिया करती थीं।
Credit: instagram
तवायफों के श्रृंगार में दुनियाभर की सारी चीजें मौजूद रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 3 ऐसी चीजें हैं जो तवायफ इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं।
Credit: instagram
लाखों-करोड़ों खर्च भी कर दें तब भी तवायफों के श्रृंगार में ये 3 चीजें नहीं जुड़ पाती हैं।
Credit: instagram
दरअसल, पहले के समय में तवायफ अपने किसी खास नवाब या जमींदार के नाम से जानी जाती थीं। वो ही उनके साहिब होते थे।
Credit: instagram
लेकिन ये रिश्ता सामाजिक रूप से अवैध माना जाता है। तवायफों के साथ कभी किसी का पति-पत्नी का रिश्ता नहीं रहा और ना ही इनका कोई गृहस्थ जीवन होता है।
Credit: instagram
इसलिए लेखिका सबा दीवान ने अपनी एक किताब में लिखा है कि तवायफों के श्रृंगार में सुहाग की निशानी जैसे हल्दी, कुमकुम, मंगलसूत्र नहीं होते हैं। उन्हें इनसब की मनाही होती है।
Credit: instagram
अब चूंकि तवायफ, रानियों की तरह अपनी मांग नहीं भर सकतीं तो वो संजने के नए तरीके ढूंढती हैं और खूबसूरत दिखती हैं।
Credit: instagram
यही कारण है कि हर दिन उनके हेयरस्टाइल, कपड़े और गहने अलग-अलग तरह के और हसीन होते हैं।
Credit: instagram
तवायफ भले ही गृहस्थ जीवन न बिताती हों, लेकिन उनका श्रृंगार किसी महारानी के श्रृंगार से कम नहीं होता।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स