Apr 5, 2024

बेसन से नहीं बनती बीकानेरी भुजिया, करारे स्वाद के लिए इस चीज से होती है तैयार

Srishti Srishti

बीकानेर की पहचान

बीकानेर की पहचान विश्व भर में उसके चटपटे और नमकीन स्वाद से होती है। यहां की सबसे फेमस चीज है बीकानेरी भुजिया।

Credit: canva

Navratri Wishes in Sanskrit

फेवरेट स्नैक्स

बीकानेरी भुजिया आज देशभर में लोगों का फेवरेट स्नैक्स है। ये हर घर की थाली में नजर आता है।

Credit: canva

हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं

करारा स्वाद

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीकानेरी भुजिया में ये चटपटा करारा स्वाद कहां से आता है?

Credit: canva

Hindu Nav Varsh Wishes in Hindi

किससे बनती है?

यूं तो सबको पता है कि भुजिया बेसन, देसी घी, मूंगफली का तेल, जीरा, काली मिर्च,यूं तो सबको पता है कि भुजिया बेसन, देसी घी, मूंगफली का तेल, जीरा, काली मिर्च, हींग, नमक इत्यादि से बनता है।

Credit: canva

मुलेठी की चाय के फायदे

मोठ और मोगर

लेकिन आपको बता दें कि आपकी फेवरेट भुजिया का ये करारा स्वाद मोठ की दाल और मोगर यानी मूंग से आता है।

Credit: canva

घर पर कैसे बनाएं

इस भुजिया को अगर आप घर पर बनाना चाहते हैं तो आपको पीसा हुआ बेसन अच्छी तरह छान लेना है और फिर इसमें मसाले मिलाने हैं।

Credit: canva

​रिफाइंड ऑयल ​

इसके बाद इस मिश्रण में 3-4 चम्मच रिफाइंड ऑयल डालना है, जिससे भुजिया क्रिस्पी होगी और पूरे मिश्रण को हल्के गुनगुने पानी से गूंथ लेना है।

Credit: canva

भुजिया के आकार में काटें

इसके बाद भुजिया बनाने वाली मशीन में तेल लगाकर, उसमें अपने गूंथे हुए आटे को डालना है और भुजिया को शेप में काटकर निकाल लेना है।

Credit: canva

भुजिया तैयार है

जब आपकी भुजिया तैयार हो जाए तो इसे हल्का ठंडा होने दें और फिर टाइट डब्बे में बंद करके रख दें। इससे इसका कुरकुरापन खत्म नहीं होगा।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: मामी ऐश्वर्या संग ऐसा है भांजी नव्या का रिश्ता, देसी अवतार में देती है विश्व सुंदरी को मात

Find out More