63 की उम्र में 23 की बनती हैं सलमान की हीरोइन, बुढ़ापे में पहनती हैं ऐसे अजीब कपड़े

Srishti

Jun 5, 2024

90 का दशक

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी 90 के दशक से लोगों को दीवाना बना रही हैं।

Credit: instagram

सुहाग की शायरी

संगीता की उम्र

संगीता भले ही 63 साल की हो गई हों लेकिन उन्हें देखकर उम्र का अंदाजा लगा पाना काफी ज्यादा मुश्किल है।

Credit: instagram

IRCTC Vaishno Devi Package

​फैशन सेंस ​

संगीता का फैशन सेंस भी कमाल का है। यहां एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की डीप नेक ड्रेस पहनी है।

Credit: instagram

ब्लैक कोर्सेट ड्रेस

संगीता बिजलानी यहां ब्लैक कोर्सेट ड्रेस में कतई बवाल लग रही हैं। हालांकि, ऐसे कपड़ों को लेकर वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी होती रहती हैं।

Credit: instagram

​ब्लिंगी कपड़े ​

लेकिन संगीता को फिर भी ब्लिंगी कपड़े पसंद हैं और वो हर दूसरे दिन शिमरी और ब्लिंग कपड़ों में नजर आती हैं।

Credit: instagram

​हाई थाई स्लिट ड्रेस​

ब्लैक कलर भी एक्ट्रेस पर खूब खिलता है। यहां एक्ट्रेस को हाई थाई स्लिट वाली ड्रेस में देखा जा सकता है। इस ड्रेस का लुक काफी क्लासी है।

Credit: instagram

संगीता का स्टाइल

जैसा हमने अभी बताया कि संगीता को शिमर और ब्लिंग काफी पसंद है। इसका एक और सबूत ये वाली ड्रेस है, जिसके स्पार्कल से एक्ट्रेस की आंखों में चमक आ गई है।

Credit: instagram

​सिल्वर शॉर्ट ड्रेस​

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक शो किया था, जिसमें वो इस सिल्वर शॉर्ट ड्रेस में नजर आई थीं।

Credit: instagram

​रेड गाउन ड्रेस​

यहां रेड गाउन ड्रेस में भी संगीता बिजलानी की खूबसूरती निखर कर आ रही है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'Expiry Date' और 'Best Before' में क्या है अंतर, ऐसे करें चेक

ऐसी और स्टोरीज देखें