Jun 28, 2024
इन दिनों अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ 'बिग बॉस ओटीटी' में हैं।
Credit: instagram
शो में अरमान और कृतिका को लेकर की शादी को लेकर दूसरे कंटेस्टेंट्स ने काफी सवाल किए। इसी बीच अरमान की बीवी पायल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
Credit: instagram
इस वीडियो में पायल ने बताया है कि कृतिका अरमान की दूसरी नहीं बल्कि तीसरी पत्नी हैं। जी हां, अरमान मलिक ने तीन शादियां की हैं।
Credit: instagram
अरमान की पहली शादी सुमित्रा नाम की लड़की से 17 साल की उम्र में हुई थी। सुमित्रा से तलाक के बाद अरमान मलिक ने पायल से और फिर कृतिका से शादी की।
Credit: instagram
कृतिका मलिक एक वक्त पर पायल मलिक की बेस्ट फ्रेंड थीं, लेकिन अपनी दोस्त के पति से ही उन्होंने प्यार और शादी कर ली।
Credit: instagram
कृतिका के लुक्स की बात की जाए तो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं। एक बेटा होने के बावजूद कृतिका ने अपने फिगर का पूरा ध्यान रखा है।
Credit: instagram
ट्रेडिशनल कपड़ों में भी कृतिका बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। यहां ब्लैक सूट में वो पंजाबन सी लग रही हैं।
Credit: instagram
पति अरमान मलिक की तरह ही कृतिका भी फिटनेस फ्रीक हैं और आए दिन जिम में ही नजर आती हैं। इंस्टाग्राम पर जिम वियर में कृतिका ने कई सारी तस्वीरें पोस्ट भी की हैं।
Credit: instagram
वहीं, वेस्टर्न आउटफिट में भी अरमान की बेगम जान कहर ढाती हैं। कृतिका के वेस्टर्न अवतार को फैंस ज्यादा पसंद करते हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स