महीने के इतने लाख कमाती हैं हिना खान, प्यारी अक्षरा के महंगे शौक उड़ा देंगे होश

Srishti

Jun 28, 2024

​ब्रेस्ट कैंसर की शिकार​

टीवी एक्ट्रेस हिना खान से जुड़ी एक शॉकिंग खबर आई है कि वो ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो गई हैं, वो कैंसर के स्टेज थ्री पर हैं।

Credit: instagram

Birthday Wishes For Love

महंगी एक्ट्रेस

हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'अक्षरा' के रूप में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। उनकी गिनती भी सबसे महंगी एक्ट्रेस में होती है।

Credit: instagram

29 जून पंचाग

​लग्जरी लाइफस्टाइल​

आइये जानते हैं कि घर-घर में मशहूर हिना खान की नेट वर्थ कितनी है और साथ ही उनके लग्जरी लाइफस्टाइल पर भी नजर डालते हैं।

Credit: instagram

​करोड़ों की संपत्ति​

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिना खान के पास करोड़ों की संपत्ति है। एक्ट्रेस 52 करोड़ के संपत्ति की मालकिन हैं।

Credit: instagram

हर महीने की कमाई

हिना खान हर महीने 35 लाख रुपये कमाती हैं। इतना ही नहीं, हिना हर एपिसोड का 2 लाख रुपये फीस लेती हैं।

Credit: instagram

1 करोड़

हिना खान अगर कोई विज्ञापन करती हैं तो 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

Credit: instagram

​आलीशान फ्लैट​

एक्ट्रेस के पास मुंबई में अपना आलीशान फ्लैट है, जहां वो अपनी मां, पापा और भाई के साथ रहती हैं।

Credit: instagram

​कार कलेक्शन​

हिना के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास लग्जरी ऑडी A4 गाड़ी है।

Credit: instagram

​सोशल मीडिया फॉलोअर्स​

हिना खान कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनके 14 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हिना की तरह चाहिए ग्लोइंग स्किन तो करें इस दो चीज का इस्तेमाल, पार्लर वाली भी पूछेगी राज

ऐसी और स्टोरीज देखें