Aug 10, 2023

बच्चन परिवार में किसकी लाडली है आराध्या, मदद के लिए किसे देती है आवाज

मेधा चावला

बच्चन परिवार की दुलारी

आराध्या बच्चन बिगबी की पोती और अभिषेक व ऐश्वर्या की बेटी है।

Credit: instagram

Aradhya के फोटो

पॉपुलर स्टार किड

सोशल मीडिया पर आराध्या पॉपुलर स्टार किड्स में से एक है जो अपने अच्छे व्यवहार के लिए चर्चा में आती है।

Credit: instagram

अभिषेक ने बताया

हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी को लेकर दिल खोलकर बातें की हैं। उन्होंने आराध्या से फैमिली के बॉन्ड के बारे में भी बताया।

Credit: instagram

उनकी दोस्त

अभिषेक ने बताया कि आराध्या उनके लिए बडी या दोस्त जैसी हैं और वे साथ में एकदम कूल अंदाज में रहते हैं।

Credit: instagram

ऐश्वर्या से कनेक्शन

लेकिन अभिषेक ने बताया कि परिवार में आराध्या का मम्मी ऐश्वर्या से अलग ही कनेक्शन है और वह कई बातों के लिए बस अपनी मां को ही खोजती है।

Credit: instagram

मदद की आवाज

आराध्या अगर कहीं फंस जाए या उससे कोई नुकसान हो जाए तो सबसे पहले उसे अपनी मम्मी की याद आती है।

Credit: instagram

बेस्ट मां

अभिषेक अपनी वाइफ ऐश्वर्या की उनकी पेरेंटिंग स्किल्स को लेकर खुलकर तारीफ करते हैं। उनका मानना है कि ऐश अपनी पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ को बढ़िया मैनेज करती हैं।

Credit: instagram

दिखता है बॉन्ड

अभि, ऐश और आराध्या की तस्वीरों का फैन्स अक्सर इंतजार करते हैं। अक्सर बड़े मौकों पर तीनों एक साथ नजर आते हैं।

Credit: instagram

जया के बारे में

अभिषेक ने बताया है कि उनकी मम्मी जया बच्चन असल में खुशमिजाज और हंसी मजाक करने वाली महिला हैं। वह ऐसी नहीं है, जैसे सोशल मीडिया उनको लेकर चर्चा होती है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: पूजा भट्ट या आलिया भट्ट - बचपन में कौन थी ज्यादा क्यूट, देखें पुरानी Photos

Find out More