Aug 10, 2023

पूजा भट्ट या आलिया भट्ट - बचपन में कौन थी ज्यादा क्यूट, देखें पुरानी Photos

मेधा चावला

भट्ट सिस्टर्स

महेश भट्ट की तीनों बेटियों के नाम हैं पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट। आलिया और शाहीन बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा की सौतेली बहने हैं।

Credit: Instagram

बिग बॉस में शामिल

पूजा भट्ट इन दिनों बिग बॉस ओटीटी के सेकंड सीजन में नजर आ रही हैं। माना जा रहा है कि वो ही इस शो को जीतने वाली हैं।

Credit: Instagram

बॉलीवुड करियर

पूजा भट्ट का बॉलीवुड करियर लंबा नहीं रहा लेकिन उनके नाम डैडी, दिल है कि मानता नहीं, जख्म जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं।

Credit: Instagram

पुराने फोटोज

पूजा भट्ट के बिग बॉस में पॉपुलैरिटी पाने के साथ ही उनके पुराने फोटोज भी वायरल हो रहे हैं।

Credit: Instagram

क्यूटनेस फैक्टर

इस फोटो में भट्ट सिस्टर्स नजर आ रही हैं। यंग और बचपन की फोटो हैं नाम बहुत क्यूट !

Credit: Instagram

बचपन की फोटो

ये पूजा भट्ट के बचपन की फोटो है जिसमें उनके फीचर्स एकदम आलिया भट्ट जैसे हैं।

Credit: Instagram

ये भी हैं पूजा

ये भी पूजा भट्ट के बचपन की फोटो है। इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।

Credit: Instagram

मॉडलिंग डेज

पूजा भट्ट के मॉडलिंंग डेज की फोटोज अक्सर सुर्खियों में रहती थीं।

Credit: Instagram

क्या हो वापसी

क्या आपको लगता है कि पूजा भट्ट को बॉलीवुड में पर्दे पर वापसी करनी चाहिए !

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: राजस्थान की तीखी लाल मिर्च भी इन हसीनाओं के आगे फीकी लगती है, देखें रॉयल लुक्स

Find out More