Mar 9, 2024
अवनि बागरोलाअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के बीच का रिश्ता बेशक ही बहुत पाक और प्रेम भरा है।
Credit: Instagram
राधिका का शादी से पहले ही पूरे अंबानी परिवार के साथ बहुत ही बेहतरीन रिश्ता है।
Credit: Instagram
राधिका का अंबानियों के लिए प्यार, आदर, सम्मान बेशक काबियत तारीफ हैं। वहीं बता दें कि, राधिका पूरे परिवार वालों को शादी से पहले किन नामों से बुलाती हैं।
Credit: Instagram
सास नीता संग राधिका का रिश्ता बहुत खास है, दोनों एक दूसरे के साथ ऐसे रहती हैं जैसे मां-बेटी। राधिका सगाई के बाद भी नीता जी को नीता आंटी कहकर ही बुलातीं हैं।
Credit: Instagram
राधिका मुकेश जी को मुकेश अंकल कहतीं हैं और ससुर को खूब सम्मान देती हैं।
Credit: Instagram
राधिका जेठानी श्लोका को नाम से ही बुलाती हैं। श्लोका राधिका से 5 साल बड़ी हैं।
Credit: Instagram
4 साल बड़ी ननद ईशा को भी छोटी भाभी राधिका नाम से ही बुलातीं हैं। दोनों के बीच दोस्तों जैसा रिश्ता है।
Credit: Instagram
राधिका मंगेतर को भी उनके नाम से ही पुकारतीं हैं। अनंत राधिका से एक साल छोटे भी हैं।
Credit: Instagram
प्री वेडिंग की वायरल वीडियो में राधिका किंग खान को शाहरुख अंकल कहती नजर आ रही हैं। मुकेश अंबानी ने SRK को अनंत का गॉडफादर बताया है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स