सास-ससुर को इन नामों से बुलातीं हैं राधिका मर्चेंट, शाहरुख तक के लिए रखा ये खास नाम

Mar 9, 2024

अवनि बागरोला

अनंत-राधिका का प्रेम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के बीच का रिश्ता बेशक ही बहुत पाक और प्रेम भरा है।

Credit: Instagram

IRCTC North India PKG

ससुराल वालों के साथ रिश्ता

राधिका का शादी से पहले ही पूरे अंबानी परिवार के साथ बहुत ही बेहतरीन रिश्ता है।

Credit: Instagram

IRCTC Kashmir Package

सबको ऐसे पुकारतीं हैं

राधिका का अंबानियों के लिए प्यार, आदर, सम्मान बेशक काबियत तारीफ हैं। वहीं बता दें कि, राधिका पूरे परिवार वालों को शादी से पहले किन नामों से बुलाती हैं।

Credit: Instagram

Healthy Aging Tips

सास के लिए नाम

सास नीता संग राधिका का रिश्ता बहुत खास है, दोनों एक दूसरे के साथ ऐसे रहती हैं जैसे मां-बेटी। राधिका सगाई के बाद भी नीता जी को नीता आंटी कहकर ही बुलातीं हैं।

Credit: Instagram

ससुर का नाम

राधिका मुकेश जी को मुकेश अंकल कहतीं हैं और ससुर को खूब सम्मान देती हैं।

Credit: Instagram

जेठानी नहीं कहतीं

राधिका जेठानी श्लोका को नाम से ही बुलाती हैं। श्लोका राधिका से 5 साल बड़ी हैं।

Credit: Instagram

ननद के लिए नाम

4 साल बड़ी ननद ईशा को भी छोटी भाभी राधिका नाम से ही बुलातीं हैं। दोनों के बीच दोस्तों जैसा रिश्ता है।

Credit: Instagram

मंगेतर का नाम

राधिका मंगेतर को भी उनके नाम से ही पुकारतीं हैं। अनंत राधिका से एक साल छोटे भी हैं।

Credit: Instagram

शाहरुख को कैसे बुलाया

प्री वेडिंग की वायरल वीडियो में राधिका किंग खान को शाहरुख अंकल कहती नजर आ रही हैं। मुकेश अंबानी ने SRK को अनंत का गॉडफादर बताया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर में लाल चीटियों का ना बढ़ जाए आतंक, अभी से अपना लें ये नुस्खे

ऐसी और स्टोरीज देखें