Jun 21, 2024
Avni Bagrolaवेलवेट पैटर्न में आलिया की ये डीप वी नेक की स्ट्रेट कुर्ती बहुत ज्यादा वायरल हुई थी। प्लाजो पैंट्स के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा का कॉम्बिनेशन भी कमाल का था।
Credit: Instagram
ब्लश पिंक शेड की ये चिकनकारी और पर्ल वर्क की कुर्ती भी इन दिनों खूब ट्रेंड में है। आलिया ने शॉर्ट कुर्ती को खास घेरदार शरारा संग फ्लॉन्ट किया था।
Credit: Instagram
डार्क गुलाबी शेड का ये गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला बोट नेक को-ऑर्ड सेट भी बहुत स्टाइलिश है। ऐसी कुर्ती के साथ आप टाइट पैंट्स भी स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
वेलवेट की ये फ्रॉक पैटर्न डीप वी नेक अंगरखा स्टाइल कुर्ती भी काफी देसी टच दे रही है।
Credit: Instagram
कॉटन की ये गुलाबी कुर्ती और ऑर्गेंजा का दुपट्टा अपने आप में ही खूब सुंदर लग रहा है।
Credit: Instagram
जरी एम्ब्रॉयडरी वर्क की ये बोट नेक सिल्क अनारकली कुर्ती आलिया पर खूब प्यारी लग रही है। शॉर्ट हाइट वाली गर्ल्स पर ये सूट खूब जमेगा।
Credit: Instagram
गोटा पत्ती वर्क की फ्रॉक कुर्ती और शरारा की जोड़ी एकदम जबरदस्त लग रही है।
Credit: Instagram
ऑर्गेंजा पैटर्न का ये सफेद कुर्ती शरारा सेट और दुपट्टा का लुक एकदम गजब लग रहा है। आप भी इसे आलिया जैसे मिनिमल ज्वेलरी संग स्टाइल करें।
Credit: Instagram
बोट नेक गले वाली छापा प्रिंट की ये बनारसी कुर्ती और दुपट्टा भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स