Jun 8, 2024
Avni Bagrolaबिटिया मालती संग ट्विनिंग करना प्रियंका को खूब पसंद है, वाइट और ब्लू नाइट सूट सेट वाला दोनों का ये फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
सफेद चिकनकारी लहंगे में मालती बिल्कुल ही पीसी की डिट्टो कॉपी लग रही हैं।
Credit: Instagram
राहा और आलिया का ये लुक ऐसा लग रहा है, जैसे कॉपी करके पेस्ट करदिया हो। सेम प्रिंट की फ्रॉक में बेबी राहा मम्मी संग जमकर ट्विनिंग कर रही हैं।
Credit: Instagram
कपड़ों के साथ साथ आलिया और राहा के लुक्स भी एकदम एक जैसे ही हैं।
Credit: Instagram
आराध्या और ऐश्वर्या का तो ट्विनिंग करने में कोई मुकाबला है ही नहीं, बहुत से इवेंट्स में दोनों बिल्कुल एक जैसे कपड़े पहन पहुंच जाती हैं।
Credit: Instagram
पटियाला सूट में ट्विनिंग करती मां-बेटी की जोड़ी भी खूब सुपरहिट रही है।
Credit: Instagram
सैफ अली खान अक्सर ही बेटों के साथ ट्विनिंग करते हैं।
Credit: Instagram
बंदगला कुर्ते में भी सैफ और तैमूर का कोई मुकाबला नहीं है।
Credit: Instagram
बेटी इनाया के साथ गोटा पत्ती फ्रॉक कुर्ती और शरारा में सोहा बेहद प्यारी लग रही हैं। दोनों अक्सर ही देसी तो वेस्टर्न ड्रेसेज में ट्विनिंग करती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स