अपने ही बच्चों की फोटो कॉपी बने फिरते हैं ये सितारे.. आलिया-सैफ का तो नहीं कोई मुकाबला

Jun 8, 2024

Avni Bagrola

प्रियंका चोपड़ा

बिटिया मालती संग ट्विनिंग करना प्रियंका को खूब पसंद है, वाइट और ब्लू नाइट सूट सेट वाला दोनों का ये फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

Nita Ambani Success Tips

सेम सेम लुक

सफेद चिकनकारी लहंगे में मालती बिल्कुल ही पीसी की डिट्टो कॉपी लग रही हैं।

Credit: Instagram

Brain Tumor Day Theme

आलिया भट्ट

राहा और आलिया का ये लुक ऐसा लग रहा है, जैसे कॉपी करके पेस्ट करदिया हो। सेम प्रिंट की फ्रॉक में बेबी राहा मम्मी संग जमकर ट्विनिंग कर रही हैं।

Credit: Instagram

लुक भी सेम

कपड़ों के साथ साथ आलिया और राहा के लुक्स भी एकदम एक जैसे ही हैं।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या की परछाई

आराध्या और ऐश्वर्या का तो ट्विनिंग करने में कोई मुकाबला है ही नहीं, बहुत से इवेंट्स में दोनों बिल्कुल एक जैसे कपड़े पहन पहुंच जाती हैं।

Credit: Instagram

पटियाला बेब्स

पटियाला सूट में ट्विनिंग करती मां-बेटी की जोड़ी भी खूब सुपरहिट रही है।

Credit: Instagram

सैफ की फोटोकॉपी

सैफ अली खान अक्सर ही बेटों के साथ ट्विनिंग करते हैं।

Credit: Instagram

नवाब लुक

बंदगला कुर्ते में भी सैफ और तैमूर का कोई मुकाबला नहीं है।

Credit: Instagram

सोहा अली खान

बेटी इनाया के साथ गोटा पत्ती फ्रॉक कुर्ती और शरारा में सोहा बेहद प्यारी लग रही हैं। दोनों अक्सर ही देसी तो वेस्टर्न ड्रेसेज में ट्विनिंग करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'हम तो आवाज़ हैं दीवार से छन जाते हैं..', मजरूह सुल्तानपुरी के इन शेरों पर हार बैठेंगे दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें