Aug 31, 2023

एक शब्द सुनकर जब अफगानिस्तान में ताज्जुब में पड़ गए वाजपेयी

Alok Rao

कनिष्क होटल में रुके थे

वाजपेयी ने कहा कि जब वह अफगानिस्तान गए थे तो उन्हें कनिष्क नाम के एक होटल में ठहराया गया।

Credit: BCCL

यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

नाम सुनकर चौंक गए

उन्हें बताया गया कि जिस होटल में वह रुके हैं उसका नाम कनिष्क है।

Credit: BCCL

ताज्जुब में पड़ गए

वाजपेयी ने कहा कि मैं ताज्जुब में पड़ गया कि मुस्लिम देश में कनिष्क नाम कैसे हो सकता है।

Credit: BCCL

वहां के विदेश मंत्री से पूछा

भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से कनिष्क से उनके रिश्ते के बारे में पूछा।

Credit: BCCL

कनिष्क हमारा पुरखा है

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने उन्हें बताया कि कनिष्क उनका पूर्वज और पुरखा है।

Credit: BCCL

''अपनी संस्कृति नहीं बदली'

वाजपेयी ने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों ने उपासना पद्धति बदली है, अपनी संस्कृति नहीं।

Credit: BCCL

राष्ट्रांतरण की बातें होती हैं

भाजपा नेता ने कहा कि भारत में धर्मांतरण के बाद राष्ट्रांतरण की बातें सुनने को मिलती हैं।

Credit: BCCL

अपनी संस्कृति नहीं छोड़ी

लेकिन अफगानिस्तान के लोगों ने खुद को अपनी संस्कृति से जोड़कर रखा है।

Credit: BCCL

पड़ोसी नहीं बदल सकते

वाजपेयी कहते थे कि आप दोस्त बदल सकते हैं लेकिन अपने पड़ोसी नहीं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: अब Venus के रहस्य सुलझाएगा ISRO, जानिए क्या है मिशन शुक्रयान

Find out More