​अब भारत में नहीं पाल सकेंगे पिटबुल, सरकार ने 23 ब्रीड्स के कुत्तों पर लगाया बैन

Shashank Shekhar Mishra

Apr 5, 2024

​रॉटविलर

पिछले कुछ सालों में विदेशी कुत्तों के काटने से भारत में लोगों की मौत की घटनाएं सुर्खियों में रही हैं।​

Credit: istock

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

​अब केंद्र सरकार ने इसके मद्देनजर विदेशी नस्ल के 23 कुत्तों के रखने पर बैन लगा दिया है।

Credit: istock

​​पिटबुल- रॉटविलर​

इनमें पिटबुल, रॉटविलर, टेरियर, वोल्फ डॉग जैसे विदेशी नस्ल के पसंदीदा कुत्ते भी है जो अधिकतर भारतीय घरों में पसंदीदा हैं।

Credit: istock

इन कुत्तों पर सरकार ने लगाया बैन

सरकार ने पिटबुल टेरियर, तोसा इनु, अमेरिकन स्टेफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलिरियो, डोगो अर्जेंटिनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोएसबोएल पर बैन लगा दिया है।

Credit: istock

​​सेंट्रल एशियन शेफर्ड​

इसके अलावा सरकार ने कनगाल, सेंट्रल एशियन शेफर्ड, काकेशियन शेफर्ड, साउथ रशियन शेफर्ड, टोनजैक, सरप्लानिनैक, जापानी तोसा ऐंड अकिता, मास्टिफ्स, रॉटलवियर, टेरियर, रोडेशियन रिजबैक समेत कई और डॉग पर भी बैन लगाया है।

Credit: istock

​ केन्द्र सरकार ने इन कुत्तों के प्रजनन, खरीद और बिक्री पर भी रोक लगा दी है।

Credit: istock

​​केंद्र सरकार​

इन नस्ल के कुत्तों को ना कोई अब पाल सकेगा, ना ही बेच पाएगा क्योंकि केंद्र सरकार इसके लिए सभी लाइसेंस को रद्द कर दिया है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है भारतीय रेलवे का मिशन रफ्तार, जानें कैसे फर्राटा भरेंगी ट्रेनें

ऐसी और स्टोरीज देखें