Apr 5, 2024
पिछले कुछ सालों में विदेशी कुत्तों के काटने से भारत में लोगों की मौत की घटनाएं सुर्खियों में रही हैं।
Credit: istock
Credit: istock
इनमें पिटबुल, रॉटविलर, टेरियर, वोल्फ डॉग जैसे विदेशी नस्ल के पसंदीदा कुत्ते भी है जो अधिकतर भारतीय घरों में पसंदीदा हैं।
Credit: istock
सरकार ने पिटबुल टेरियर, तोसा इनु, अमेरिकन स्टेफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलिरियो, डोगो अर्जेंटिनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोएसबोएल पर बैन लगा दिया है।
Credit: istock
इसके अलावा सरकार ने कनगाल, सेंट्रल एशियन शेफर्ड, काकेशियन शेफर्ड, साउथ रशियन शेफर्ड, टोनजैक, सरप्लानिनैक, जापानी तोसा ऐंड अकिता, मास्टिफ्स, रॉटलवियर, टेरियर, रोडेशियन रिजबैक समेत कई और डॉग पर भी बैन लगाया है।
Credit: istock
Credit: istock
इन नस्ल के कुत्तों को ना कोई अब पाल सकेगा, ना ही बेच पाएगा क्योंकि केंद्र सरकार इसके लिए सभी लाइसेंस को रद्द कर दिया है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स