​क्या है भारतीय रेलवे का मिशन रफ्तार, जानें कैसे फर्राटा भरेंगी ट्रेनें

Shashank Shekhar Mishra

Apr 4, 2024

​भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ सालों में काफी तरक्की की है।

Credit: istock

यहां पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरें

इसी तरक्की में और तेजी लाने के लिए भारतीय रेलवे ने 'मिशन रफ्तार' की शुरुआत की है।

Credit: istock

​मिशन रफ्तार के तहत रेलवे द्वारा एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएगी।

Credit: istock

​​मिशन रफ्तार​

मिशन रफ्तार के अंतर्गत भारतीय रेलवे के सभी डीजल इंजन को मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीप्ल यूनिट में तो तब्दील कर दिया जाएगा।

Credit: istock

​भारतीय रेलवे के मिशन रफ्तार का लक्ष्य लंबी दूरी को कम समय में ही तय करना है।

Credit: istock

​​ 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें​

मिशन रफ्तार के तहत ट्रेनों की गति कम से कम 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना बनाई जा रही है।

Credit: istock

इंफ्रास्ट्रक्चर ​

मिशन रफ्तार के तहत ट्रेनों में तो बदलाव किए ही जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर में भी जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सीता, हनुमान, श्रीकृष्ण, रावण के बाद क्या अब संसद पहुंचेंगे 'टीवी के राम'!

ऐसी और स्टोरीज देखें