Sep 30, 2023

चीन-पाक सीमा पर होगा प्रचंड से प्रहार, IAF के बेड़े में शामिल होंगे 156 चॉपर

Alok Rao

और ताकतवर होगी वायु सेना

चीन और पाकिस्तान दोनों सीमा पर अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी भारतीय वायु सेना अपने मोर्चेबंदी को और धार देने जा रही है।

Credit: PTI

यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें

​156 प्रचंड चॉपर होंगे शामिल​

वायु सेना हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) से 156 हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर खरीदने जा रही है।

Credit: PTI

ऑर्डर भेजने की तैयारी​

इसके लिए सरकार के पास वह ऑर्डर भेजने की तैयारी में है। यह रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ी खरीद में से एक होगी।

Credit: PTI

दोनों मोर्चे पर होगी तैनाती

इन हल्के हेलिकॉप्टरों को वायु सेना और थल सेना चीन एवं पाकिस्तान सीमा पर तैनात करेगी।

Credit: PTI

​ 15 प्रचंड हुए शामिल​

बीते 15 महीनों में IAF और सेना अपने बेड़े में 15 प्रचंड हेलिकॉप्टरों को शामिल कर चुके हैं।

Credit: PTI

जरूरत के हिसाब से हुए तैयार

प्रचंड को भारतीय वायु सेना और सेना की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Credit: PTI

हर जगह भर सकते हैं उड़ान

यह रेगिस्तान के साथ सियाचिन एवं लद्दाख की ऊंचाइयों पर आसानी से उड़ान भर सकता है।

Credit: PTI

रात में भी कर सकता है हमला

प्रचंड का वजन करीब 5.8 टन है। यह स्टील्थ फीचर, प्रोटेक्शन सिस्टम से लैस है और रात में हमला कर सकता है।

Credit: PTI

​5000 मीटर की ऊंचाई पर लैंड कर सकता है​

इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह 5000 मीटर की ऊंचाई पर लैंड कर सकता है।

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: दमकने लगे राम मंदिर के दरवाजे-सीढ़ियां, अंतिम दौर में फिनिशिंग का काम

Find out More