Sep 30, 2023

दमकने लगे राम मंदिर के दरवाजे-सीढ़ियां, अंतिम दौर में फिनिशिंग का काम

Alok Rao

प्रथम तल का निर्माण लगभग पूरा

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है।

Credit: ShriRamTeerth

​सागौन की लकड़ी से बने दरवाजे​

मंदिर के दरवाजे सागौन की लकड़ी से निर्मित हुए हैं और इस पर नक्काशी की गई है।

Credit: ShriRamTeerth

दरवाजों पर चित्र अंकित

दरवाजों पर कमल दल पुष्प, हाथी और करबद्ध मुद्रा में यक्षिणी के चित्र अंकित हैं।

Credit: ShriRamTeerth

​संगमरमर से बनीं सीढ़ियां

भूतल की सीढ़ियां तराशे हुए संगमरमर से बनाई गई हैं जो देखने में बेहत खूबसूरत हैं।

Credit: ShriRamTeerth

पीएम मोदी के आने का है कार्यक्रम

प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े धार्मिक कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने की चर्चा है।

Credit: ShriRamTeerth

मुख्य दरवाजा बनकर तैयार​

गर्भगृह का मुख्य दरवाजा बनकर तैयार हो चुका है। यह दरवाजा करीब 10 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊंचा है।

Credit: ShriRamTeerth

कुल 42 दरवाजे लगने हैं

तीन मंजिला राममंदिर में कुल 42 दरवाजे लगने हैं, हर तल पर 14-14 दरवाजे लगाए जाएंगे।

Credit: ShriRamTeerth

​22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा!​

गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा की तिथि करीब-करीब तय हो गई है। रिपोर्टों के मुताबिक यह अनुष्ठान 22 जनवरी को होगा।

Credit: ShriRamTeerth

​24 जनवरी से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन​

कहा जा रहा है कि 24 जनवरी के बाद राम मंदिर को दर्शन के लिए खोला जा सकता है।

Credit: ShriRamTeerth

Thanks For Reading!

Next: ​महात्‍मा गांधी से जुड़ी ये 10 बातें, आपके जीवन को बना देंगी खुशहाल​

Find out More