Sep 30, 2023
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है।
Credit: ShriRamTeerth
मंदिर के दरवाजे सागौन की लकड़ी से निर्मित हुए हैं और इस पर नक्काशी की गई है।
Credit: ShriRamTeerth
दरवाजों पर कमल दल पुष्प, हाथी और करबद्ध मुद्रा में यक्षिणी के चित्र अंकित हैं।
Credit: ShriRamTeerth
भूतल की सीढ़ियां तराशे हुए संगमरमर से बनाई गई हैं जो देखने में बेहत खूबसूरत हैं।
Credit: ShriRamTeerth
प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े धार्मिक कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने की चर्चा है।
Credit: ShriRamTeerth
गर्भगृह का मुख्य दरवाजा बनकर तैयार हो चुका है। यह दरवाजा करीब 10 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊंचा है।
Credit: ShriRamTeerth
तीन मंजिला राममंदिर में कुल 42 दरवाजे लगने हैं, हर तल पर 14-14 दरवाजे लगाए जाएंगे।
Credit: ShriRamTeerth
गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा की तिथि करीब-करीब तय हो गई है। रिपोर्टों के मुताबिक यह अनुष्ठान 22 जनवरी को होगा।
Credit: ShriRamTeerth
कहा जा रहा है कि 24 जनवरी के बाद राम मंदिर को दर्शन के लिए खोला जा सकता है।
Credit: ShriRamTeerth
Thanks For Reading!