Jul 17, 2023
पृथ्वीराज चौहान का जन्म पृथ्वीराज चौहान का जन्म साल 1166 में अजमेर के राजा सोमेश्वर चौहान के यहां हुआ था
Credit: Facebook
मोहम्मद गौरी भारत पर कब्जा करना चाहता था परन्तु उस समय के भारत के सबसे शक्तिशाली राजा सम्राट पृथ्वीराज चौहान उसके रास्ते का रोड़ा थे
Credit: Facebook
पहला युद्ध साल 1191 में हुआ था, जब पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गोरी को हरा दिया, लेकिन रहम दिखाते हुए उसे छोड़ दिया
Credit: Facebook
दूसरा युद्ध साल 1192 में हुआ, जब मोहम्मद गोरी जीत गया और पृथ्वीराज चौहान को बंदी बना लिया
Credit: Facebook
तराई का द्वितीय युद्ध 1192 में गौरी को विश्वासघाती जयचंद का साथ मिल गया जिसने सम्राट के साथ दिल्ली की सत्ता की लालच में धोखा किया
Credit: Facebook
इसके बाद उसने गर्म लोहे के सरिए से उनकी आंखें फोड़ दी और कैद में डाल दिया
Credit: Facebook
पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को नेत्रहीन होने के बावजूद बड़ी ही सफाई से मारा था
Credit: Facebook
मोहम्मद गौरी को मारने का वीरता भरा किस्सा आज भी बड़े गर्व के साथ याद किया जाता है
Credit: Facebook
चंदरबरदाई ने एक दोहे से उन्हें इस बात का आभास दे दिया कि मोहम्मद गोरी कहां बैठा है. वह दोहा है- चार बांस चौबीस गज उंगल अष्ठ प्रमाण। ता ऊपर सुल्तान है, मत चूके चौहान।
Credit: Facebook
इसके बाद पृथ्वीराज चौहान ने नेत्रहीन होने के बावजूद तीर चलाकर मोहम्मद गोरी को मार दिया था
Credit: Facebook
Thanks For Reading!
Find out More