मुख्यमंत्री होकर भी ऐसा नाश्ता करते हैं योगी जी, इन चीजों को तो छूते तक नहीं

Mar 8, 2024

अवनि बागरोला

यूपी के राजनेता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सत्ता संभालने की काबिलियत के साथ साथ सादगी वाला जीवन जीने के लिए बहुतों की प्रेरणा हैं।

Credit: Instagram

IRCTC North India PKG

योगी जीवन

मुख्यमंत्री जी सात्विक योगी जीवन जीते हैं, जिसमें जल्दी उठने से लेकर सादा खाना खाने और नियम से जीने जैसी बातें शामिल हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Kashmir Package

कड़क नियम

योगी जी स्ट्रिक्ट रूटीन फॉलो करते हैं, जिसमें सुबह जल्दी उठकर योगा और व्यायाम करना शामिल है।

Credit: Instagram

Healthy Aging Tips

सात्विक भोजन

सेहत का ध्यान रखने के लिए योगी जी हेल्दी और घर का साधारण दाल, रोटी वाला खाना खाते हैं।

Credit: Instagram

इन चीजों से कोसों दूर

योगी जी पक्के सनातनी हैं और शुद्ध शाकाहारी सात्विक भोजन ग्रहण करते हैं। जिसके सेहत को भी बहुत से फायदे मिलते हैं।

Credit: Instagram

नाश्ते का मैन्यू

इतने बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री होकर भी योगी जी नाश्ते में सादा दलिया या स्प्राउट्स, चने आदि जैसी चीजें खाते हैं।

Credit: Instagram

फल हैं पसंद

बहुत से पोषक तत्वों वाले फल भी योगी जी की डाइट का हिस्सा हैं। उन्हें मौसमी फल तो पपीता खूब पसंद है।

Credit: Instagram

ड्राई फ्रूट्स

स्नैक्स आदि के तौर पर उन्हें ड्राई फ्रूट्स, छाछ, नारियल पानी, चने या फल लेना ही पसंद है।

Credit: Instagram

थाली में होती हैं ये चीजें

योगी जी की थाली में दाल, सब्जी, रोटी, सलाद जैसी सिंपल चीजें होती हैं। साथ ही वे अत्यधिक तला गला या मसाले वाला खाना भी नहीं खाते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस आटे की रोटी खाकर आराध्या की मम्मी रहती हैं फिट, दिन में बस खाती हैं इतनी चपाती

ऐसी और स्टोरीज देखें