​चाय-पानी पर गुजारा करते हैं सुधा मूर्ति के PM दामाद, दिनों तक उपवास कर रहते हैं फिट​

Mar 15, 2024

अवनि बागरोला

ऋषि सुनक

सुधा मूर्ति के दामाद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सत्ता संभालने के साथ साथ सेहत संभालने पर भी खूब ध्यान देते हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Kashmir Holi PKG

खाना है पसंद

43 की उम्र में ऋषि को खाना पीना खूब पसंद है। बावजूद इसके वे खास तरीके से बहुत फिट हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Bhutan Package

क्या है फिटनेस सीक्रेट

ऋषि की फिटनेस का राज उनका एक्सरसाइज रूटीन और खास तरह का डाइट प्लान है। जिसके साथ वे कभी समझौता नहीं करते हैं।

Credit: Instagram

Happy Holi Diet Tips

लेते हैं ये डाइट

ऋषि सुनक फिट रहने के लिए हर हफ्ते मॉन्क फास्टिंग करते हैं। जिसमें वे करीब 1.5 दिन तक कुछ नहीं खाते हैं।

Credit: Instagram

कैसे करता है काम

36 घंटे के उपवास की शुरुआत ऋषि रविवार शाम 5 बजे करते हैं और मंगलवार 5 बजे खत्म करकते हैं। जिसमें पानी, चाय और कैलोरी फ्री ड्रिंक्स लेते हैं।

Credit: Instagram

पांच दिन खूब खाते हैं

ऋषि के इस डाइट प्लान में वे हफ्ते में पांच दिन खूब अच्छे से अपनी पसंद की चीजें खाते हैं और 2 दिन उपवास करते हैं।

Credit: Instagram

क्यों है जरूरी

संतुलन और अनुशासन वाली लाइफस्टाइल जीना बेशक ही सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।

Credit: Instagram

गजब फायदे

मॉन्क फास्टिंग से वेट लॉस होता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है।

Credit: Instagram

दिमाग तेज

इस तरह की डाइट और उपवास से दिमाग पर भी अच्छा असर होता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 31 की उम्र में ऐसे फिट रहती हैं राहा की मम्मी, गेहूं के बजाए खाती हैं इस आटे की रोटी

ऐसी और स्टोरीज देखें