Mar 7, 2024

डिलीवरी के बाद इतना बढ़ गया था शिल्पा शेट्टी का वजन, ये चीजें खाकर किया Weight Loss

Srishti

शिल्पा की फिटनेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसूरती के साथ फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा मशहूर रहती हैं।

Credit: instagram

Women's Day Quotes

​ उम्र का अंदाजा​

दो बच्चों की मां शिल्पा शेट्टी को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना जरा मुश्किल है। साल 2012 में शिल्पा पहली बार मां बनी थीं।

Credit: instagram

32 किलो वजन

डिलीवरी के बाद उनका वजन तकरीबन 32 किलो बढ़ गया था। हम आपको बताएंगे कि शिल्पा ने अपनी डाइट में क्या बदलाव कर अपना वेट मैनेज किया।

Credit: instagram

Vaishno Devi PKG

नॉर्मल फिगर

हाल ही में हुए एक शो में शिल्पा ने इस बात का जिक्र किया था कि उन्हें इस बात कि बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वापस नार्मल फिगर में लौट पाएंगी।

Credit: instagram

6 महीने का स्ट्रगल

बेटे के जन्म के तकरीबन 6 महीने तक उन्होंने अपनी डाइट पहले की ही तरह रहने दी, जिससे शिशु को कार्बोहाइड्रेट फूड्स के जरिए मिलने वाले पोषक तत्व कम ना हो।

Credit: instagram

​लो कार्बोहाइड्रेट डाइट​

शिल्पा के मुताबिक 6 महीने के बाद जब उनके बच्चे ने ऊपर की चीजें खाना शुरू कर दी तो फिर जाकर उन्होंने लो कार्बोहाइड्रेट डाइट को अपनाया।

Credit: instagram

लो कार्बोहाइड्रेट फूड्स

लो कार्बोहाइड्रेट डाइट में पालक, ब्रोकोली, फूलगोभी, गाजर, शतावरी, टमाटर जैसी नॉन स्टार्च सब्जियां, संतरे, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी जैसे फूड्स शामिल हैं।

Credit: instagram

तला हुआ आलू

शिल्पा ने इस बात का भी जिक्र किया था कि उन्होंने तला हुआ आलू खाना छोड़ दिया था। उसकी जगह शकरकंद खाना शुरू किया। इसके अलावा शाम 7 बजे के बाद कार्ब्स का बिल्कुल सेवन नहीं करती हैं।

Credit: instagram

रखें ध्यान

एक्सपर्ट्स के मुताबिक लो कार्ब डाइट अपनाने से नई मॉम अपना वजन कम कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें जब तक बच्चा ब्रेस्टफीड कर रहा हो तब तक इसे अपनाने से बचें।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: संजीवनी बूटी से कम नहीं है बेल पत्र, नोट करें सेवन का सही तरीका

Find out More