साबुत अनाज की रोटी खाकर 96 किलो की सारा ने घटाया 40Kg वजन, जानें उनकी जादुई डाइट

कुलदीप राघव

Aug 11, 2023

सारा का बर्थडे

12 अगस्त को सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का जन्मदिन है।

Credit: Instagram/BCCL

IND vs WI T20 LIVE SCORE

96 किलो था वजन

फिल्मों में आने से पहले सारी का वजन 96 किलो था और उन्होंने 40 किलो वजन घटाया।

Credit: Instagram/BCCL

कोरोना का नया वेरिएंट

वजन घटाने में आई मुश्किल

जंक फूड और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से सारा इतनी ओवरवेट थीं। सारा अली खान को PCOS होने की वजह से वेट लॉस करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

Credit: Instagram/BCCL

वेट लॉस के लिए ऐसा नाश्ता

सारा ने कड़ी मेहनत, अच्छी डाइट और इंटेन्स वर्कआउट करके वजन घटा लिया। वेट लॉस के लिए सारा अली खान नाश्ते में सफेद अंडे, टोस्ट, इडली, और डोसा खाया।

Credit: Instagram/BCCL

ऐसा होता है लंच

लंच में सारा अली खान ने साबुत अनाज की रोटी, सब्जी, फल और दाल खाने की आदत बनाई।

Credit: Instagram/BCCL

फलों का सेवन

सारा अली खान ने डाइट में फलों को शामिल किया।

Credit: Instagram/BCCL

ये चीजें डाइट में शामिल

प्री वर्कआउट स्नैक के तौर पर सारा म्यूजली, ओट्स, तोफू, शेक लेती हैं।

Credit: Instagram/BCCL

लो फैट डाइट

रात के खाने में वे सूप और सब्जियां खाती हैं। वेट लॉस डाइट में सारा नाश्ते से लेकर रात के खाने तक में घर का हेल्दी और लो फैट ही खाती थीं।

Credit: Instagram/BCCL

खूब सारा पानी

वजन कम करने के लिए सारा अली खान ने अनहेल्दी छोड़ पोषण वाला हेल्दी खाना खाया। वहीं उन्होंने खूब सारे पानी पीने की आदत अपनाई।

Credit: Instagram/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सावधान! इम्यून सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं ये फूड्स

ऐसी और स्टोरीज देखें