Mar 2, 2024
अवनि बागरोलाएक्टिंग से फिटनेस तक के मामले में सारा अली खान के लाखों दीवाने हैं।
Credit: Instagram
सारा हमेशा से अपनी फिटनेस को लेकर सजग रहीं हैं। उन्होने पतला होने के लिए बेहतरीन वर्कआउट तो डाइट फॉलो कर वेट लॉस किया।
Credit: Instagram
हालांकि फिजिकल के साथ मेंटल हेल्थ पर भी सारा फोकस करती हैं। और योग, आसन के साथ रोने को अच्छी थेरेपी मानती हैं।
Credit: Instagram
सारा अली खान जब भी लो फील करती हैं, वे रो लेती हैं। जिससे उन्हें काफी अच्छा महसुस होने लगता है।
Credit: Instagram
जिंदगी में रेस्टलेसनेस महसुस करने पर सारा को रोना आता है। जो खासतौर से उनके काम से जुड़ी होती है। वे काम न मिलने के बारे सोचकर घबरा जाती हैं।
Credit: Instagram
सारा भी दीपिका, सुहाना तो आम लोगों की तरह अपने करियर की चिंता में एंग्जाइटी महसुस करती हैं।
Credit: Instagram
एंग्जाइटी, रेस्टलेसनेस महसुस करना इन दिनों बहुत आम है, लेकिन ऐसे में एक्सरसाइज, डाइट और मन को शांत रखना काम का हो सकता है।
Credit: Instagram
ऐसे में रोने से मन शांत करने में मदद मिल सकती है। रोने से आपके अंदर भरी हुई नेगेटिव बातें बाहर आ जाती हैं।
Credit: Instagram
हालांकि बहुत टेंशन लेने पर बहुत सारा रोना भी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। आप नियंत्रित मात्रा में रोकर अपना मन शांत करें और अच्छे काम पर फोकस करें।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स