Jun 9, 2023
अवनि बागरोलाराहुल गांधी बहुत ही गजब की डाइट फॉलों करते हैं। उन्हें हर तरह का खाना पसंद है।
Credit: File-Photos
राहुल को घर का बना दाल, सब्जी, रोटी और दही वाला खाना बहुत ही पसंद है। अक्सर वे घर का खाना ही लंच में खाते हैं।
Credit: File-Photos
राहुल की हेल्दी डाइट में जितना हो सके उतना जंक फूड कम ही रहता है। हालांकि टूर पर जाते वक्त वे हर क्यूजिन ट्राई करते हैं।
Credit: File-Photos
राहुल को आइसक्रीम और थोड़ी मीठी चीज़े खाने का भी खूब शौक है। राहुल मीठा बड़े ही चाव से खाते हैं।
Credit: File-Photos
राहुल गांधी को घर के खाने के साथ चाट खाने में भी बहुत मज़ा आता है।
Credit: File-Photos
राहुल को सब्जी रोटी के साथ नॉन वेज भी खूब पसंद है। उन्हें चिकन टिक्का, सीक कबाब, प्लेन ऑमलेट अच्छा लगता है।
Credit: File-Photos
राहुल हमेशा किसी न किसी तरह से शारीरिक एक्टिविटी में लगे ही रहते हैं। फिट रहने के लिए वे मार्शल आर्ट्स, डाइविंग करते हैं।
Credit: File-Photos
जितना हो सके उतना राहुल अपनी डाइट में से कार्बोहाइड्रेट एवॉइड ही करते हैं। चावल और रोटी के बीच उन्हें रोटी खाना ज्यादा पसंद है।
Credit: File-Photos
राहुल अपनी सुबह की शुरुआत एक कप बढ़िया कॉफी के साथ करते हैं, और उसी के बाद वे वर्कआउट करते हैं।
Credit: File-Photos
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स