सड़क की चाट से लेकर घर की चपाती तक के शौकीन हैं Rahul Gandhi, देखें डाइट प्लान

Jun 9, 2023

अवनि बागरोला

गजब की डाइट

राहुल गांधी बहुत ही गजब की डाइट फॉलों करते हैं। उन्हें हर तरह का खाना पसंद है।

Credit: File-Photos

घर का खाना है पसंद

राहुल को घर का बना दाल, सब्जी, रोटी और दही वाला खाना बहुत ही पसंद है। अक्सर वे घर का खाना ही लंच में खाते हैं।

Credit: File-Photos

जंक से दूरी

राहुल की हेल्दी डाइट में जितना हो सके उतना जंक फूड कम ही रहता है। हालांकि टूर पर जाते वक्त वे हर क्यूजिन ट्राई करते हैं।

Credit: File-Photos

आईस्क्रीम है लव

राहुल को आइसक्रीम और थोड़ी मीठी चीज़े खाने का भी खूब शौक है। राहुल मीठा बड़े ही चाव से खाते हैं।

Credit: File-Photos

शिल्पा शेट्टी का डाइट प्लान

चाट चौपाटी

राहुल गांधी को घर के खाने के साथ चाट खाने में भी बहुत मज़ा आता है।

Credit: File-Photos

नॉन वेज के है शौकीन

राहुल को सब्जी रोटी के साथ नॉन वेज भी खूब पसंद है। उन्हें चिकन टिक्का, सीक कबाब, प्लेन ऑमलेट अच्छा लगता है।

Credit: File-Photos

एक्सरसाइज़ भी करते हैं

राहुल हमेशा किसी न किसी तरह से शारीरिक एक्टिविटी में लगे ही रहते हैं। फिट रहने के लिए वे मार्शल आर्ट्स, डाइविंग करते हैं।

Credit: File-Photos

कार्ब्स करते हैं एवॉइड

जितना हो सके उतना राहुल अपनी डाइट में से कार्बोहाइड्रेट एवॉइड ही करते हैं। चावल और रोटी के बीच उन्हें रोटी खाना ज्यादा पसंद है।

Credit: File-Photos

सुबह की शुरुआत

राहुल अपनी सुबह की शुरुआत एक कप बढ़िया कॉफी के साथ करते हैं, और उसी के बाद वे वर्कआउट करते हैं।

Credit: File-Photos

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 45 पार की महिलाओं के लिए शिल्पा सा फिगर पाने के बेस्ट टिप्स

ऐसी और स्टोरीज देखें