​45 पार की महिलाओं के लिए शिल्पा सा फिगर पाने के बेस्ट टिप्स

Jun 8, 2023

अवनि बागरोला

हैप्पी बर्थडे शिल्पा

बर्थडे गर्ल शिल्पा शेट्टी की कातिल अदाएं और कहर ढ़ाता फिजिक अक्सर फैन्स की धड़कने रोक ही देता है। 48 की उम्र में भी शिल्पा का फिगर यंग मॉडल जैसा है।

Credit: Instagram

ब्रेकफास्ट

अच्छा फिगर बनाएं रखने के लिए शिल्पा का रूटीन जरूर फॉलों करें, शिल्पा के मुताबिक नाश्ता सबसे ज्यादा जरूरी होता है। ब्रेकफास्ट में वे फल, ओट्स आदि खाती हैं।

Credit: Instagram

सुबह का वर्कआउट

सुबह सुबह वर्कआउट करने के बहुत से फायदे होते हैं। शिल्पा हल्का नाश्ता कर योग और कार्डियों करती हैं।

Credit: Instagram

स्ट्रैचिंग न भूले

एक्सरसाइज के साथ साथ स्ट्रैचिंग करनी भी आवश्यक होती है, वर्कआउट न कर पाने की स्थिति में शिल्पा बढ़िया स्ट्रैचिंग एक्सरसाइज करती हैं।

Credit: Instagram

शिल्पा शेट्टी का डाइट प्लान

हेल्दी खाना

लंच में भी शिल्पा हेल्दी और हल्का फुल्का खाना ही खाना पसंद करती हैं। साथ ही वे लंच में ऐसा खाना चूज करती हैं, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहे।

Credit: Instagram

संतुलन है जरूरी

अच्छा फिगर बनाने के लिए खाने में कटौती करना ही नहीं बल्कि संतुलन में सही खाना जरूरी है। शिल्पा रविवार को चीट डे मनाती हैं, जिसमें जंक, मीठा शामिल होता है।

Credit: Instagram

वर्कआउट

सही खाने के साथ खाने को बर्न करना भी जरूरी है, इसलिए शिल्पा कार्डियो, वेट्स और योग के मिश्रण वाला खतरनाक वर्कआउट करती हैं।

Credit: Instagram

हेल्दी ऑप्शन्स

शिल्पा जितना हो उतना हेल्दी खाने की कोशिश करती हैं, इसलिए शक्कर के बजाय गुड, नारियल पानी, नींबू पानी, ताज़े फल जैसे हेल्दी ऑप्शन्स उन्हें ज्यादा पसंद हैं।

Credit: Instagram

डिनर

फिट रहना है तो लेडीज़ के लिए शिल्पा जैसे 7:30 के आस पास डिनर कर लेना जरूरी है। ज्यादा देर से खाना नुकसान करता है, आप रात को दाल, रोटी, सब्जी कम कम मात्रा में खा सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गेहूं की बजाय इस आटे की रोटी खाती हैं शिल्पा शेट्टी,गाजर-चुकंदर खाकर रहती हैं फिट

ऐसी और स्टोरीज देखें