गर्मी आते ही इस आटे की रोटी खाती हैं आलिया भट्ट, नोट करें राहा की मम्मी का समर सीक्रेट

Srishti

Apr 14, 2024

फिट हैं आलिया

आलिया भट्ट अपनी फिल्मों के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं।

Credit: instagram

Ram Navami Wishes

आलिया की बेटी

31 साल की आलिया एक प्यारी सी बेटी राहा की मां हैं, लेकिन उनकी टोंड बॉडी और स्लिम फीगर को देख हर कोई हैरान रहता है।

Credit: instagram

Ram Navami shayari in Hindi

डाइट प्लान

आलिया की फिटनेस का बड़ा सीक्रेट एक्सरसाइड के साथ डाइट भी है। वहीं, मौसम के साथ एक्ट्रेस अपनी डाइट प्लान में भी बदलाव करती रहती हैं।

Credit: instagram

खास आटे की रोटी

इन दिनों जब गर्मियों का मौसम चल रहा है तो आलिया के घर में एक खास आटे की रोटी बन रही है, जो उनकी सेहत का पूरा ख्याल रखती है।

Credit: instagram

IRCTC Ayodhya Package

ज्वार का आटा

गर्मियों में राहा की मम्मी जो रोटी खाती हैं, वो ज्वार के आटे से बनती है।

Credit: instagram

2-3 रोटियां

ज्वार के आटे से बनी 2-3 रोटियां आलिया रोजाना अपनी डाइट में जरूर लेती हैं।

Credit: instagram

ग्लूटन फ्री आटा

दरअसल, ज्वार का आटा ग्लूटन फ्री होता है, जो वजन घटाने में भी मदद करता है।

Credit: instagram

गुनगुना पानी

इसके अलावा आलिया के दिन की शुरुआत गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पीने से होती है।

Credit: instagram

दही-चावल

आलिया भट्ट अपने कई सारे इंटरव्यूज में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें दही चावल खाना खूब पसंद है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डेंगू बुखार किस मच्छर के काटने से होता है?

ऐसी और स्टोरीज देखें