​डेंगू बुखार किस मच्छर के काटने से होता है?

Vineet.2 Vineet.2

Apr 13, 2024

​डेंगू क्या है?

यह मच्छरों के काटने से फैलने वाले संक्रमण है, जिसके कारण व्यक्ति को तेज बुखार आता है। साथ ही, हाथ-पैरों दर्द की समस्या भी देखने को मिलती है।

Credit: Shutterstock

डेंगू के लक्षण

बुखार आना, आंखों में दर्द, स‍िर में तेज दर्द, त्वचा मं चकत्ते, दाने, हाथ-पैर व जोड़ों में दर्द और बेचैनी, जी म‍िचलाना

Credit: Shutterstock

​न करें नजरअंदाज

डेंगू के लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज न करें। समय के साथ यह स्थिति गंभीर हो सकती है। हर साल बहुत सारे लोग डेंगू की वजह से जान गंवाते हैं।

Credit: Shutterstock

​डेंगू बुखार कैसे फैलता है?

डेंगू बुखार तब फैलता है, जब मच्छर पहले किसी डेंगू से पीड़ित को काटता है संक्रमित हो जाता है, उसके बाद वह दूसरे व्यक्ति को काटता है तो उसे संक्रमित कर देता है।

Credit: Shutterstock

कितने दिन बाद दिखते हैं लक्षण?

आमतौर मच्छर के काटने के बाद व्यक्ति में 3-10 दिनों के बीच डेंगू के लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

Credit: Shutterstock

डेंगू किस मच्छर के काटने से फैलता है?

आपको बता दें कि डेंगू संक्रमित एडीज इजिप्टी और एडीज एल्बोपिक्टस नामक मादा मच्छर के काटने से फैलता है।

Credit: Shutterstock

​बच्चों को अधिक होता है खतरा

बच्चे घर से बाहर अधिक खेलते हैं, इसलिए मच्छर उन्हें आसानी से काट लेते हैं। उन्हें घर से बाहर कम खेलने दें और पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं।

Credit: Shutterstock

डेंगू बुखार कितने दिनों तक रहता है?

यह 4-8 दिनों तक रह सकता है, लेकिन इलाजके दौरान रिकवरी ठीक से न होने पर यह ज्यादा समय तक भी रह सकता है।

Credit: Shutterstock

​डेंगू से बचाव के उपाय

पानी इकट्ट्ठा न होने दें, पानी हमेशा ढककर रखें, मच्छरदानी लगाकर सोएं, घर के आसपास अगर पानी इक्ट्ठा है तो उसे हटाएं, पूरी बाजु के कपड़े पहनें, घर के खिड़की दरवाजे बंद रखें

Credit: Shutterstock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गर्मियों में इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए लस्सी

ऐसी और स्टोरीज देखें