मंगेतर अनंत के लिए ऐसा खाना बनातीं हैं राधिका मर्चेंट, वेट लॉस में दिया था खूब साथ

Mar 2, 2024

अवनि बागरोला

नीता-मुकेश का बेटा

नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी की तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में अनंत अंबानी की सेहत ने भी फिर सुर्खियां पकड़ी हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Delhi PKG

बहू ने दिया साथ

अनंत अंबानी को हमेशा से ही वेट गेन से लेकर अस्थमा की दिक्कत रही है। जिसको सुधारने में बहू राधिका ने उनका खूब साथ दिया है।

Credit: Instagram

Places in Jamnagar

किया वेट लॉस

अनंत अंबानी ने कुछ सालों पहले करीब 18 महीने के अंदर 108 किलो वजन कम किया था।

Credit: Instagram

Bel Patra Leaves Benefits

वेट लॉस सीक्रेट

वेट लॉस के लिए अनंत ने बहुत ही स्ट्रिक्ट डाइट तो वर्कआउट रूटीन फॉलो किया था।

Credit: Instagram

ऐसे गुजरता था दिन

वेट लॉस जर्नी में अनंत दिन भर में करीब 5 से 6 घंटे वर्कआउट करते थे। जिसमें जिमिंग के साथ योगा आदि भी शामिल था।

Credit: Instagram

ये भी करते थे

अनंत उस दौरान वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग, 21 किलोमीटर पैदल चलना और कार्डियो पर भी खूब फोकस करते थे।

Credit: Instagram

खास थी डाइट

अनंत के वेट लॉस में राधिका ने उनका खूब साथ दिया है, बेशक ही मंगेतर के लिए वे खास खाना भी बनाती होंगी।

Credit: Instagram

नहीं खाते ये चीज

अनंत की डाइट खास लो कार्ब, लो फैट, हाई प्रोटीन और शुगर फ्री होती थी।

Credit: Instagram

इतनी कैलोरी खाते थे

अनंत एक दिन में करीब 1200-1400 कैलोरीज ही लेते थे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 108 Kg कम करके बिल्कुल फिट हो गए थे अनंत अंबानी, फिर इस वजह से फिर बढ़ गया दूल्हे का वजन

ऐसी और स्टोरीज देखें