Mar 1, 2024

108 Kg कम करके बिल्कुल फिट हो गए थे अनंत अंबानी, फिर इस वजह से फिर बढ़ गया दूल्हे का वजन

Srishti

प्री-वेडिंग

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। कपल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छा रही हैं।

Credit: instagram

बढ़ा हुआ वजन

इसी बीत अनंत की एक और तस्वीर आकर्षण का केंद्र बन रही है। ये तस्वीर तबकी है जब उनका वजन बहुत अधिक बढ़ गया था।

Credit: instagram

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग मेन्यू

वेट लॉस जर्नी

ये फोटोज इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि तब अनंत की वेट लॉस जर्नी ने सभी को बहुत प्रेरित किया था

Credit: instagram

108 किलो

18 महीनों में अनंत ने 108 किलो वजन कम साबित कर दिया था कि इस दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

Credit: instagram

How to reach Jamnagar

दोबारा बढ़ा वजन

ऐसे में प्री-वेडिंग सेरेमनी में दोबारा अनंत का बढ़ा हुआ वजन देखकर लोग हैरान रह गए और तब हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर अनंत का वजन फिर से कैसे बढ़ गया।

Credit: instagram

गंभीर बीमारी

बता दें कि अनंत अंबानी एक गंभीर बीमारी, अस्थमा से पीड़ित हैं। यही कारण है कि उन्हें कई तरह के स्टेरॉयड पर रहना पड़ता है और इन्ही स्टेरॉयड की वजह से उनका वजन फिर से बढ़ गया।

Credit: instagram

स्टेरॉयड दवाएं

दरअसल, अस्थमा के इलाज में स्टेरॉयड दवाओं का उपयोग श्वास नली को खोलने के लिए किया जाता है। इससे अगर मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही हो तो आराम मिलता है। लेकिन इसके साइड इफेक्ट में वजन बढ़ जाता है।

Credit: instagram

मेटाबॉलिज्म पर असर

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि स्टेरॉयड का लंबा उपयोग इंसानी शरीर के मेटाबॉलिज्म को कम कर देता है और जल्दी खाना भी नहीं पचता है।

Credit: instagram

साइड इफेक्ट

बता दें कि स्टेरॉयड लेने से वजन बढ़ने के अलावा और भी कई तरह के नुकसान होते हैं। इसका सेवन अगर सही मात्रा में, सही तरीके से नहीं किया गया तो अचानक कार्डियक अरेस्ट भी आ सकता है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: ​इन चार चीजों के बगैर तृप्ति के गले नीचे नहीं उतरता एक भी निवाला, जरूर खातीं हैं खास चीज

Find out More